Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणावाहन चालक ध्यान दें! सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर आठ घंटे के लिए बंद...

वाहन चालक ध्यान दें! सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर आठ घंटे के लिए बंद रहेगा, जानें क्यों..

- Advertisment -
- Advertisment -

Gurugram News : मैराथन को लेकर राजीव चौक से घामडौज टोल प्लाजा तक जाने वाला सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर बंद रहेगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

वहीं इस बारे में डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि मैराथन को लेकर राजीव चौक से लेकर घामडौज टोल प्लाजा तक दो अंडरपास और सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर आठ घंटे के लिए बंद रहेगा।

मैराथन का आयोजन शनिवार रात आठ बजे से शुरू होकर रविवार सुबह चार बजे तक होगा। इस मैराथन दौड़ आयोजन के दौरान राजीव चौक अंडरपास से फ्लाईओवर से सुभाष चौक अंडरपास से ऊपर फ्लाईओवर होते हुए घामडोज टोल तक जाने वाले रोड को एक तरफ से वाहनों के लिए सुरक्षा को लेकर इसको बंद किया गया है।  वहीं राजीव चौक से घामडोज टोल की तरफ जाने वाली सर्विस लेन रोड सुचारू रूप से चलती रहेगी और घामड़ोज टोल से गुरुग्राम की ओर आने वाले रोड/फ्लाईओवर और सर्विस रोड सुचारू रूप से चलते रहेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular