Sunday, April 28, 2024
Homeदेशटमाटर के बाद अब प्याज की कीमत रुलायेगी आपको, जल्द बढ़ने वाले...

टमाटर के बाद अब प्याज की कीमत रुलायेगी आपको, जल्द बढ़ने वाले हैं दाम

Onion Price Hike: इन दिनों देश के तमाम राज्यों में टमाटर की कीमत आसमान की छू रही है। टमाटर 100 रुपए प्रतिकिलो को पार कर चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि अब बहुत ही जल्द प्याज की कीमतों (Onion Price Hike) में भी इजाफा होने वाला है। मंडी में प्याज की कीमत तेजी से बढ़ रही है ऐसे में आम आदमी के लिए भी प्याज की कीमतों में इजाफा हो सकता है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो सब्जी में तड़का लगाना भी मुश्किल हो जायेगा।

नासिक की मंडी में बढ़ी प्याज की कीमत (Onion Price Hike)

महाराष्‍ट्र के पांच क्षेत्रों में बीते महीने प्याज की खुदरा कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। लेकिन ये कीमत बीते साल की तुलना में कम है।  27 जून को नासिक मंडी में प्‍याज की कीमत औसतन ₹1201 प्रति क्विंटल थी। 28 जून को ये कीमत अचानक से बढ़कर ₹1280 प्रति क्विंटल हो गई। 29 जून को प्‍याज ₹1280 से बढ़कर ₹1325 क्विंटल पहुंच गयी। 30 जून को नासिक की मंडी में प्‍याज के दाम औसतन ₹1350 प्रति क्विंटल है।

आम आदमी की बढ़ेगी मुश्किलें 

प्याज के बिना तो दाल या फिर सब्जी सब कुछ अधूरी लगती है। प्याज अमीर की भोजन थाली से लेकर गरीब की  भोजन थाली में रहती है। खेती किसानी करने वाले लोग अक्‍सर दिनभर की मेहनत करने के बाद रोटी और प्‍याज खाकर अपना पेट भरते हैं। टमाटर के बाद अब प्याज की बढ़ती कीमतों की खबर ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

टमाटर ने मारी सेंचुरी 

बारिश और गर्मी के कारण टमाटर की फसलें खराब हो चुकी है जिसके कारण बाजार में टमाटर की कीमत ने सेंचुरी को पार कर दिया है। 15 से 20 रुपए प्रति किलो टमाटर बिकने वाले आज बाजार में 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अब बिना किसी रोक-टोक के मेट्रो में ले जा सकते हैं शराब की बोतलें

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular