Tuesday, May 14, 2024
Homeहरियाणाजींदजींद में हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, खुद को मृत...

जींद में हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, खुद को मृत दिखाने के लिए किसी और की हत्या की

- Advertisment -

अलेवा थाना पुलिस की टीम ने उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हत्या करने के आरोपित कमालपुर गांव निवासी जोगी का पता लगाया और उसे गांव पेगां से गिरफ्तार करके उसे पूछताछ की।

- Advertisment -

जींद। जींद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने लाखों के लोन माफी व बीमा की राशि लेने के लिए अपने आप को मृत घोषित करने की प्लानिंग की और उसने एक भोले-भाले व्यक्ति को अपना शिकार बनाया। आरोपित ने व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को रोड पर छोड़ दिया ताकि आने जाने वाली गाड़ियां उसके ऊपर से निकल जाएं और सबको लगे कि एक्सिडेंट की वजह से उसकी मौत हो गई है। शव को शामदो गांव के पास जींद-कैथल रोड फेंका गया था।

अब अलेवा थाना पुलिस ने व्यक्ति के शव के मामले को सुलझाते हुए हत्या करने के आरोपित कैथल जिले के कमालपुर गांव निवासी जोगी को गिरफ्तार किया है। लोन माफी व बीमा की राशि लेने के लिए आरोपित अपने आप को मरा हुआ साबित करना चाहता था। इसके लिए उसने प्लानिंग के साथ एक व्यक्ति की हत्या कर शव को कैथल रोड पर रख दिया और अपने कपड़े उसे पहना दिए, ताकि आते-जाते वाहन शव के ऊपर से गुजर जाएं और किसी को भी कानों-कान खबर न हो पाए।

वारदात को लेकर हुए खुलासे पर जानकारी देते हुए डीएसपी संदीप धनखड़

डीएसपी संदीप धनखड़ ने इस मामले में बताया कि 29 जून को सूचना मिली कि एक अधेड़ व्यक्ति का शव शामदों से पेगां की तरफ कैथल जींद रोड के पास पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए प्रयास किए। इस दौरान गांव खेड़ी निवासी सतवीर पुत्र उमेद सिंह स्वजनों के साथ मौके पर आया। जिन्होंने शव की पहचान उसके भाई दलबीर के रूप में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका भाई दलबीर मंदबुद्धि है, जो 28 जून को सुबह करीब 10 बजे घर था। उसके बाद वह घर से चला गया।

अलेवा थाना पुलिस की टीम ने उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हत्या करने के आरोपित कमालपुर गांव निवासी जोगी का पता लगाया और उसे गांव पेगां से गिरफ्तार करके उसे पूछताछ की। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने कंबाइन, ट्रैक्टर व नई गाड़ी बोलेरो का लोन लिया हुआ है। जिसमें उसकी करीब 35 से 40 लाख रुपये की देनदारी है। लोन माफ करवाने व बीमा की राशि लेने के लिए अपने आप को एक्सीडेंट में मरा हुआ साबित करने के लिए उसने यह योजना बनाई।

वह पिल्लूखेड़ा के पास वाशिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी की धुलाई करवा रहा था। जहां उसको दलबीर दिखाई दिया, जो मंदबुद्धि था। योजना के अनुसार, उसने दलबीर को अपना निशाना बनाया और उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। फिर उसे खटकड़ के पास बंद भट्ठे पर ले गया। जहां उसका गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की और बाद में ईंटों से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी।

उसके शव को अपने कपड़े पहनाकर शामदों के पास कैथल जींद रोड के बीच में रख दिया और अपनी गाड़ी सहित कुछ दूरी पर खड़ा होकर देखता रहा। ताकि कोई वाहन उसके ऊपर से गुजर जाए और लगे कि हादसे में मौत हुई है। लेकिन इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर वह वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपित जोगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular