Saturday, November 23, 2024
Homeपंजाबपंजाब से लापता 14 वर्षीय बालक तीन माह बाद मिला, परिवार ने...

पंजाब से लापता 14 वर्षीय बालक तीन माह बाद मिला, परिवार ने दिया धन्यवाद

पंजाब, बच्चों के लापता होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. जिसमें पुलिस उस लापता व्यक्ति को ढूंढने की पूरी कोशिश करती है। ऐसा ही कुछ होशियारपुर में भी हुआ, जहां तीन महीने पहले लापता हुआ 14 साल का लड़का पुलिस को मिल गया है, जिसके बाद परिवार पुलिस के साथ-साथ मदद करने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा कर रहा है।

दरअसल, होशियारपुर के सिंगारीवाला बाईपास के पास स्थित पार्कबड कॉलोनी का 14 वर्षीय आर्यांश कश्यप पिछले साल 10 अक्टूबर को घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और आखिरकार तीन महीने बाद पुलिस और उसके माता-पिता अर्यांश कशप को ढूंढने में कामयाब रहे और अब उक्त बच्चा सुरक्षित घर लौट आया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अरयांश के माता-पिता ने बताया कि उनके बच्चे को कर्नाटक से बरामद किया गया है और वह क्रिकेट खेलने का बहुत शौकीन है और क्रिकेट खेलने के लिए ही वह घर से निकला था। उन्होंने कहा कि एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने उनके बेटे को ढूंढने में उनकी काफी मदद की है और आम लोगों ने भी हमें पूरा सहयोग दिया है।

मिशन बुनियाद व सुपर 100 के माध्यम से निखारी जा रही बच्चों की प्रतिभा- एसडीएम विवेक आर्य

जिसके कारण हम अरयांश को उचित सुरक्षा में ढूंढने में सफल हो सके हैं। इस मौके पर परिवार ने हाथ जोड़कर आम लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में लोगों ने जो सहयोग दिया है उसे वह कभी नहीं भूलेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular