Friday, May 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर से लखनऊ की दूरी तय करने में लगेगा मात्र आधे घंटे...

कानपुर से लखनऊ की दूरी तय करने में लगेगा मात्र आधे घंटे का समय

- Advertisment -
- Advertisment -

Nitin Gadkari: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। कभी बीमारु कहलाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश आज तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सम्पन्न और समृद्ध होने लगा है। पहले उत्तर प्रदेश को लेकर ये धारणा था कि ये बीमारु प्रदेश है लेकिन योगी सरकार के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है।

लखनऊ और कानपुर के बीच की दूरी मात्र आधा घंटा : Nitin Gadkari

नितिन गडकरी ने कहा कि कानपुर से लखनऊ तक हम पांच हजार करोड़ का ग्रीन एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं। ग्रीन एक्सप्रेस वे का 25 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और 2025 से पहले यह कार्य पूरा हो जायेगा। कानपुर से लखनऊ के बीच की दूरी आधा घंटा हो जाएगी, यह मैं वचन देता हूं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी बोले कि मुझे खुशी है कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विकास को एक अच्छी दृष्टि दी है। साल  2004 से मैं इथेनॉल की बात करता था। उत्तर प्रदेश के इथेनॉल से केवल गाड़ी नहीं चलेगी बल्कि आने वाले समय में दुनिया के हवाई जहाज भी यहां के इथेनॉल से उड़ेंगे।  किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता बनेगा।

उत्तर प्रदेश हाइड्रोजन निर्माण में अग्रसर होगा

गड़करी बोले कि आने वाले दिनों में हाइड्रोजन निर्माण क्षेत्र में अग्रसर हो तो ऊर्जा को आयात करने वाला हमारा देश, ऊर्जा को निर्यात करने वाला देश बनेगा। इससे किसान समृद्ध होंगे। साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘उद्योग और निवेश के लिए आधारभूत ढांचा अच्‍छा होगा तो उद्योग और निवेश आएगा और जब ये आएंगे तो रोजगार सजृन होगा और रोजगार सजृन होगा तो गरीबी दूर होगी।

गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 25 हजार करोड़ का ग्रीन एक्सप्रेस-वे 

नितिन गड़करी ने कहा कि योगी जी के कहने पर गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 25 हजार करोड़ का ग्रीन एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जल्द बन जाएगी और इसके भूमि पूजन के लिए गोरखपुर आऊंगा। गोरखपुर से शामली तक भी एक एक्सप्रेस-वे बनेगा।

ये भी पढ़ें- किसानों को बाढ़ से होने वाले नुकसान का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular