Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणाकिसानों को बाढ़ से होने वाले नुकसान का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

किसानों को बाढ़ से होने वाले नुकसान का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Government Compensation: बीते दिनों लगातार बारिश के कारण हरियाणावासियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। बाढ़ के कारण सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए, पशुपालकों को बड़ा नुकसान हुआ, ढ़ेरों किसानों की फसलें पानी में बह गई। हरियाणा सरकार (Haryana Government Compensation) ने ऐलान किया है कि बाढ़ से होने वाले नुकसान के लिए सरकार की ओर से मुआवजा दिया जायेगा। 

किसानों को 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा (Haryana Government Compensation)

बाढ़ में जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है उन्हें हरियाणा  सरकार की ओर से तुरंत प्रभाव से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। सभी जिला उपायुक्तों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलते ही प्रभावित किसानों के बैंक खाते में मुआवजा राशि डाल दी जाएगी। लेकिन 75 प्रतिशत से कम नुकसान की स्थिति में मुआवजे के लिए फसल की बिक्री तक इंतजार करना पड़ेगा।

घर के नुकसान की भरपाई के लिए पीड़ितों को 1.20 लाख रुपये 

डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने घोषणा कि घर के नुकसान की भरपाई के लिए बाढ़ पीड़ितों को 1.20 लाख रुपये तक की मदद करने का ऐलान किया है। साथ ही, बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा।

दुधारू और गैर दुधारू पशुओं की मौत पर 20 हजार रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा। 100 मुर्गियों की मौत पर सरकार मुआवजा देगी, जबकि इससे अधिक मुर्गियों की मौत होने की स्थिति में बीमा कंपनियों को यह मुआवजा चुकाना होगा।

बैठक में की गई चर्चा 

डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने सोमवार को राजस्व एवं आपदा और लोक निर्माण विभाग की बैठक बुलाई और बाढ़ से हुए नुकसान और लोगों की मदद करने के लिए चर्ची की। डिप्टी सीएम ने  बताया कि बाढ़ के कारण पशुपालकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दुधारू पशु और बिना दुधारू पशुओं की श्रेणी बनाई गई है। जिला उपायुक्त इसकी रिपोर्ट तैयार करके भेजेंगे। इसके बाद मुआवजा राशि घोषित की जाएगी।

टूटी हुई सड़कों की मरम्मत पर 230 करोड़ रुपए खर्च 

पानी के तेज बहाव से अभी तक प्रदेश में 148 स्थानों पर टूटी सड़कें चिन्हित की जा चुकी हैं जिनकी मरम्मत पर 230 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि क्षतिग्रस्त हाईवे, ग्रामीण सड़कों और पुलियाओं को शीघ्रता से दुरुस्त किया जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन सड़कों पर  कटाव हुआ है, वहां सड़क के नीचे बड़े मजबूत पाइप डाले जाने चाहिए जिससे भविष्य में भी बारिश का पानी वहां से आसानी से निकल सके।

ये भी पढ़ें- टमाटर बेचकर किसान बना करोड़पति

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular