Tuesday, May 14, 2024
Homeदेशटमाटर बेचकर किसान बना करोड़पति

टमाटर बेचकर किसान बना करोड़पति

- Advertisment -
- Advertisment -

Pune: इन दिनों देश में टमाटर की कीमत ऊंचाई में चढ़ी हुई है। ऐसे में जिन किसानों ने टमाटर की खेती की है उनकी तो बल्ले-बल्ले हो गई है। जमकर टमाटर से कमाई हो रही है। ऐसे ही पुणे (Pune) के  नारायणगंज में रहने वाले एक किसान तुकाराम भागोजी टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं। तुकाराम ने एक महीने में 13000 क्रेट टमाटर बेचकर 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।

 पुणे (Pune) के किसान ने 12 एकड़ जमीन में उगाए टमाटर 

तुकाराम भागोजी के पास 18 एकड़ जमीन है। अपने बेटे और बहू की मदद से तुकाराम 12 एकड़ जमीन में टमाटर उगाते हैं। परिवार का कहना है कि वे अच्छी क्वालिटी के टमाटर उगाते हैं। उन्हें उर्वरकों और कीटनाशकों के बारे में भी अच्छी जानकारी है। यही वजह है कि उनकी फसल अच्छी होती है।

तुकाराम ने एक दिन में 18 लाख रुपए के टमाटर बेचे 

किसान तुकाराम का कहना है कि शुक्रवार को उन्होंने नारायणगंज मार्केट में 900 क्रेट टमाटर बेचे। उसे एक क्रेट पर 2100 का रेट मिला। इस तरह किसान की 18 लाख रुपए की कमाई हुई। बीते महीने भी तुकाराम ने 1000 से 2400 रुपए प्रति क्रेज के हिसाब से टमाटर बेचे थे।

बेटे और बहू संभालते हैं खेत 

तुकाराम की बहू सोनाली टमाटर की रोपाई, कटाई और पैकेजिंग का काम संभालती है। वहीं, उनका बेटा ईश्वर टमाटर की सेल, मैनेजमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग करता है। परिवार का कहना है कि उनकी बीते तीन महीने की मेहनत रंग लाई है।

बाजार समिति ने एक महीने में 80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया 

नारायणगंज में स्थित झुन्नू कृषि उत्पादन बाजार समिति की मंडी में अच्छी क्वालिटी के टमाटर की क्रेट का रेट 2,500 रहा। बाजार समिति ने टमाटर बेचकर एक महीने में 80 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इससे क्षेत्र में करीब 100 से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिला।

आपको बता दें कि केवल तुकाराम ही नहीं उनके अतिरिक्त पुणे जिले के जुन्नार शहर में कई किसान हैं, जो टमाटर की खेती कर करोड़पति बने हैं। टमाटर बेचकर किसानों के करोड़पति बनने के मामले सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं हैं। कर्नाटक के कोलार में भी एक किसान ने इसी हफ्ते टमाटर बेचकर 38 लाख रुपए कमाए।

 

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल App लॉन्च किया

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular