Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाभिवानीहरियाणा में एनआईए की रेड़, भिवानी, सोनीपत में मारे छापे, आतंकी व...

हरियाणा में एनआईए की रेड़, भिवानी, सोनीपत में मारे छापे, आतंकी व गैंगस्टर गतिविधियों में कार्रवाई

हरियाणा। हरियाणा में एनआईए आतंकी व गैंगस्टर गतिविधियों में कार्रवाई के चलते ताबड़तोड़ छापे मार रही है। मंगलवार सुबह भिवानी के गांव दरियापुर ढ़ाणी में एक ट्रांसपोर्टर व सोनीपत के गांव जाहरी की एक शराब फैक्ट्री में एनआईए ने दबिश दी। हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान सहित देश में अलग अलग 30 स्थानों पर आंतकी गतिविधियों व गैंगस्टर से जुड़े मामलों में कार्रवाई की गई।

बताया जा रहा हैं कि मंगलवार सुबह आतंकी व गैगस्टरों से जुड़े मामले में एनआईए की टीम ने भिवानी के सिवानी में ट्रांसपोर्टर कारोबारी अनिल कुमार के घर गांव दरियापुर ढाणी पहुंची। इसी प्रकार से फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी की सोनीपत के गांव जाहरी स्थित शराब फैक्ट्री में एनआईए की टीम ने दबिश दी। एनआईए की दस्तक से आसपास व कारोबारियों से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।

पानी की टंकी और कपास के गोदाम भी खंगाले

भिवानी के सिवानी क्षेत्र के गांव ढाणी दरियापुर के एक घर में एनआईए की टीम ने मंगलवार अल सुबह चार बजे छापामारी कर दी। एनआईए की टीम एक एंबुलेंस और एक फार्चूनर गाड़ी में पहुंची, जिसमें 15 से अधिक सदस्य शामिल रहे। टीम ने घर की छत पर बनी पानी की टंकी और कपास के गोदाम तक खंगाल डाले। वहीं सिवानी पुलिस थाना के कार्यवाहक एसएचओ की टीम भी बाहर तैनात रही। टीम ने क्यों छापामारी की, अभी तक इसकी कोई भनक नहीं लगी है।

गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है अनिल

ढाणी दरियापुर निवासी नागर सिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करता है और उसकी मकान पर ही किराना की दुकान भी है। उसका बड़ा बेटा 22 वर्षीय अनिल गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट में काम करता है और छह माह में एक बार ही घर आता है। वहीं उसका छोटा बेटा सुनील हिसार के एक कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। छापामारी के वक्त नागर सिंह, उसकी पत्नी और छोटा बेटा सुनील मौजूद था।

अलसुबह मिली थी सूचना, घर के अंदर चल रही कार्रवाई

घर के अंदर एनआईए टीम की कार्रवाई जारी है वहीं सिवानी पुलिस थाना के कार्यवाहक एसएचओ प्रेम सिंह ने बताया कि उनके पास अल सुबह एनआईए टीम के यहां पहुंचने की सूचना मिली थी। फिलहाल टीम अपनी जांच में जुटी है। आतंकवादी और गैंगस्टर गतिविधियों के चलते चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

जाहरी शराब फैक्ट्री में पहुंची एनआईए

सोनीपत के जाहरी गांव में स्थित फ्रोस्ट फालकोन डिस्टलरीज के नाम से चल रही शराब फैक्टरी में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची है। मंगलवार को सुबह करीब ईडी के अधिकारियों की 3 गाड़ियां फैक्टरी में पहुंची और फैक्टरी के गेट को भीतर से बंद कर लिया गया। फैक्टरी के गेट पर सुरक्षा जवान तैनात कर दिए गए हैं और किसी भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है। बताया गया है कि ईडी की टीम फैक्टरी में शराब से संबंधित रिकॉर्ड को जांच रही है साथ ही फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है। पता चला है कि ईडी की टीम एक बड़े शराब घोटाले के मामले में इस फैक्टरी के तार जुड़ने के कारण यहां जांच के लिए पहुंची है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular