MP News, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दो दिवसीय बेंगलुरु यात्रा के दौरान मैंने बेंगलुरु के विभिन्न सेक्टर के उद्योगपतियों से संपर्क कर मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
साथ ही उनके अनुभव, परामर्श एवं कौशल का लाभ मध्यप्रदेश को भी प्राप्त हो, यह यात्रा निवेश के साथ साथ दोनों प्रदेश के आपसी भाईचारे एवं मिलकर राष्ट्रीय विकास के लिये समग्र प्रयास किए जाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने आज बेंगलुरू में मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए अपने दो दिवसीय बेंगलुरू यात्रा के दौरान मिली उपलब्धियों को साझा किया।
मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर इन्टरेक्टिव सेशन” का आयोजन कर्नाटक की राजधानी ‘बेंगलुरु’ में किया गया। बेंगलुरु’ को भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ के नाम से भी जाना जाता है। बेंगलुरु, आई. टी., गारमेंट, एयरोस्पेस एवं डिफेन्स, एवं फार्मा जैसे विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग उद्योग सेक्टर हेतु जाना जाता है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा बेंगलुरु में इंटरेक्टिव सेशन आयोजित कर आई.टी., टेक्सटाइल एवं गारमेंट, फार्मा जैसे उद्योग सेक्टर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया।
हिंदुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) का भ्रमण किया गया एवं हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा ऐरोस्पेस एवं रक्षा संबंधी बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। HAL द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
प्रथम दिनस्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर एवं नैसकॉम जो कि आईटी कंपनियों की ख्यातिनाम संस्था है, के प्रतिनिधियों के साथ राउंडटेबल चर्चा की गई। इस चर्चा में बेंगलुरु में स्थापित प्रमुख कंपनियों Infosys, Cognizant, TCS, Happiest Minds, SAPइत्यादि शामिल हुई। इन कंपनियों से मध्यप्रदेश में आईटी के विकास और उनके भविष्य की योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।
MP News, 3200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 7 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित
500 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की जिसमे कर्नाटक राज्य एवं आसपास के राज्यों के निवेशकों ने सहभागिता की। 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग की गई, जिसमें से लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एन वीडिया (Nvidia). Google, डीएचएल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, ग्रो, माइक्रोसॉफ्ट, केनेस टेक्नोलॉजी, ए जी आई ग्लासपैक एवं किर्लोस्कर सिस्टम्स प्रमुख हैं। एन वीडिया (Nvidia) ने मध्य प्रदेश को “भारत की इंटेलिजेंस राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार करने का सुझाव दिया। Google क्लाउड ने कुशल कार्यबल को बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश में स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव दिया।
10 से अधिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की :- नैसकॉम (NASSCOM), कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII), आइएसा, एक्लिना, टाई, सीआईएम्आई (CIMI), कसिआ (KASSIA), फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO), एपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (AEPC) एवं फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैम्बर एंड कॉमर्स (FKCC) आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।