Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नए साल पर बदमाशों का उत्पात, कालोनियों में घर के...

रोहतक में नए साल पर बदमाशों का उत्पात, कालोनियों में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में नए साल की पहली रात ही शहर की गलियों में कुछ शरारतियों ने खूब उत्पात मचाया। गश्त में पुलिस की लापरवाही का खामियाजा शहर के कई कॉलोनीवासियों को भुगतना पड़ा। नव वर्ष की पहली रात को ही बदमाशों ने कई कॉलोनियों में खड़ी कारों को अपना निशाना बनाया और उनके शीशे तोड़ दिए। मंगलवार सुबह जब लोग उठे और उन्होंने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूटे हुए देखे तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिवाजी थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार शिवाजी कालोनी और साथ लगती चावला कालोनी में शरारती तत्वों ने खूब उत्पात मचाया और गली में खड़ी आठ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। सुबह लोगों ने जब गली में खड़े अपने वाहन संभाले तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गाड़ी मालिक अनिल कपूर, सुनील मनचंदा ने बताया कि अलसुबह छह बजे उन्हें गली में कारों के शीशे टूटे होने के बारे में पता चला। कुछ गाड़ियों के शीशे ड्राइवर सीट से तो कुछ को पीछे से तोडा गया है। गाड़ी में से कुछ चोरी होने की बात सामने नहीं आई है। पीड़ित लोगों का कहना है कि कुछ शरारती तत्व रात में नशा कर निकलते हैं, वही ये काम कर रहे हैं। गलियों में अगर पुलिस कर्मी घूमने लगें तो उन्हें डर हो। अभी पुलिस जाँच कर रही है।

थाना शिवाजी कालोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएचओ इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि उनको शिकायत मिल चुकी है और वह मामले की जांच कर रहे हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular