पंजाब मिड-डे मील सोसायटी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (प्राथमिक शिक्षा) को पी.एम.पोषण योजना (पुराना नाम मिड-डे-मील) के तहत छात्रों को किन्नू दिए जाने को लेकर एक दिशानिर्देश जारी किया है। इसके अनुसार, सोमवार को किन्नू प्राप्त करने वाले जिले मंगलवार को स्कूली छात्रों को किन्नू वितरित करेंगे और गुरुवार को किन्नू प्राप्त करने वाले जिले शुक्रवार को किन्नू वितरित करेंगे।
बता दें कि पंजाब एग्रो किन्नू की सप्लाई 5 मार्च तक ही करेगा। ऐसे में जिले के प्रधान विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को कोई भी मौसमी फल देना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सोसायटी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 8 मार्च को छुट्टी है इसलिए जिन जिलों में 6 और 7 मार्च को सप्लाई होनी थी (जैसे बठिंडा, गुरदासपुर, मालेरकोटला, मोगा, पटियाला, संगरूर, होशियारपुर, नगर मोहाली, फाजिल्का, मानसा) उन जिलों में बच्चों को 6 या 7 मार्च को कोई मौसमी फल दिए जाने का निर्देश दिया है।
रोहतक में महंत कपिलपुरी बने ठगों का शिकार, अयोध्या में जमीन दिलाने के नाम पर 30 लाख ठगे
11 मार्च से सभी जिलों में विद्यार्थियों को पुराने निर्देशों का पालन करते हुए सप्ताह में एक दिन यानि सोमवार को मौसमी फल देना सुनिश्चित किया जाए। यदि सोमवार को अवकाश पड़ता है तो अगले मंगलवार को विद्यार्थियों को मौसमी फल दिये जा सकते हैं।