रोहतक। रोहतक में मारपीट के मामले में पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन मृतक का शव लेकर शिवाजी थाने पहुंचे और मृतक की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज करवाया। मृतक जयभगवान को गांव में ही रहने वाला एक युवक प्रदीप घर से बुलाकर ले गया था। अपने घर ले जाकर उसने खुद भी शराब पी और जयभगवान को भी पिलाई। जिसके थोड़ी देर के बाद उसने घर पर यह सुचना दी कि जयभगवान सीढ़ियों से गिर गया है उसे उठा लाओ। परिजनों ने उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया था जिसकी आज मौत हो गई। मामला गांव रिटौली का है।
मृतक जयभगवान की पत्नी संतरा ने शिवाजी कलोनी थाना में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह रिटौली गांव की रहने वाली है और उसके पति जयभगवान को 24 दिसंबर की शाम को गांव का 26 वर्षीय प्रदीप घर से बुलाकर ले गया था। वहां पर प्रदीप ने जयभगवान के साथ बैठकर शराब पी। रात को प्रदीप घर पर आया और कहा कि वह सीढ़ियों से गिरकर जख्मी हो गए हैं। जयभगवान का बेटा अमित पिता को लेने के लिए गया। वह काफी जख्मी था इसलिए उसे पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जिसकी बुधवार सुबह मौत हो गई।
मृतक जयभगवान के पुत्र अमित ने कहा कि उसके पिता से प्रदीप ने शराब पीने के दौरान मारपीट की। जब वह जख्मी हालत में उसे पीजीआई लेकर आया तो उसके मुंह का एक हिस्सा काला पड़ा हुआ था। उसकी रीढ़ की हड्डी और बाजुओं में चोटें लगी हुई थी। उसे साँस लेने में भी परेशानी हो रही थी। एडमिट करवाने के बाद वह काफी गंभीर थे। लेकिन मंगलवार को प्रदीप फिर से उनके घर गया और गाली गलौच करने लगा। उसने शराब पी हुई थी। तब उसने कहा कि ‘तेरे बाप को तो पीट पीट कर मार दिया, तुम्हारा भी यही हाल करूंगा। इसके बाद पता चला कि पिता के साथ मारपीट की गई है। आज सुबह उनकी मृत्यु के बाद सीधा शव को लेकर थाने पहुंचे हैं।
मृतक के भाई रामबीर ने कहा कि प्रदीप पहले भी सभी के साथ मारपीट करता है। वह पहले लोगों को घर शराब पीने के लिए बुलाता है और फिर उनके साथ मारपीट करता है। वह आर्मी का भगोड़ा फौजी है। प्रदीप ने उसके भाई के साथ भी प्रदीप ने मारपीट की है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हमे तो पीटने का भी तब पता चला जब आरोपी प्रदीप घर आकर परिजनों को धमकाने लगा और उसने खुद मारपीट की बात कबूल की। जिसके बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और पुलिस उनके घर से ही प्रदीप को पकड़ कर ले गई। हमने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज किया है लेकिन ये हत्या का मामला है।
शिवाजी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष ने कहा कि मृतक जयभगवान का पोस्टमार्टम चल रहा है उसके बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। अभी प्रदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्रदीप पर 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।