Rishabh Pant, खिलाड़ी ऋषभ पंत से डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह खुलासा खुद आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद हुआ है। आरोपी खुद को चंडीगढ़ का एडीजीपी बताकर जालंधर के ट्रेवल एजेंट से 5.76 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने कहा कि यह खुलासा शातिर ठग और उसके साथी की गिरफ्तारी के बाद हुआ। मोहाली पुलिस ने दोनों को पंचकूला के एक क्लब से दबोचा है। शातिर ठग की पहचान मृणांक जबकि उसके साथी की पहचान राघव के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि पुलिस को जालंधर के ट्रेवल एजेंट विजय सिंह ने 5.76 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी थी।
Punjab के मोहाली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़. 13 गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की लोकेशन को ट्रेस करते हुए उसे पकड़ लिया। आरोपी मृणांक ने खुद को चंडीगढ़ का एडीजीपी अलोक कुमार बताकर ट्रेवल एजेंट विजय से कई एयर टिकट और देश के विभिन्न शहरों में होटल की बुकिंग करवा ली थी।