Thursday, September 18, 2025
Homeपंजाबलुधियाना पुलिस को बड़ी कामयाबी, फॉर्च्यूनर से हेरोइन बरामद

लुधियाना पुलिस को बड़ी कामयाबी, फॉर्च्यूनर से हेरोइन बरामद

लुधियाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव संहिता लागू है, जिसे लेकर चुनाव आयोग की ओर से कई निर्देश जारी किए गए हैं और जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है।

नाकाबंदी के दौरान काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी में अवैध हथियार और 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए अपील की जाएगी। रिमांड के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।

धनिये की चटनी खाकर हो गए हैं बोर तो इस बार बनाये धनिए का भरता

इस बारे में जानकारी देते हुए लुधियाना के संयुक्त पुलिस आयुक्त जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि लुधियाना फिल्लौर की ओर से आ रही एक काली फॉर्च्यूनर को रोककर उसमें सवार व्यक्ति के पास से 260 ग्राम हेरोइन और एक देशी 32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

RELATED NEWS

Most Popular