Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणाLok Sabha Election 2024 : मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक...

Lok Sabha Election 2024 : मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करेंगे सेल्फी स्टैंड

Lok Sabha Election 2024 : कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को वोट डालने के प्रति सेल्फी स्टैंड जागरूक करेंगे। इन सेल्फी स्टैंड को लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र में रखा गया है। यह सेल्फी स्टैंड लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बने हुए है। इन सेल्फी स्टैंड को बेहद खुबसूरत डिजाईन दिया गया है। यह डिजाइन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इस सेल्फी स्टैंड के माध्यम से मतदाताओं को अहम जानकारियां देने का भी अनोखा प्रयास किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से सेल्फी स्टैंड रखे गए है और अलग-अलग जगहों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है। इन लोकसभा चुनावों में स्वीप की तमाम गतिविधियों का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इन स्वीप गतिविधियों के साथ स्कूल-कॉलेजों के युवाओं को साथ जोड़ा जा रहा है। इन युवाओं द्वारा अपने-अपने कॉलेजों और स्कूलों के मंच पर नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर लोगों में 25 मई के दिन वोट डालने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

चुनाव तहसीलदार सरला ने बातचीत करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से लघु सचिवालय में सेल्फी स्टैंड रखे गए है। इन सेल्फी स्टैंड को आकर्षक डिजाइन से सजाया गया है ताकि यह सेल्फी स्टैंड लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके। यह सेल्फी स्टैंड मुवेबल है, इनको जरूरत और कार्यक्रमों के अनुसार दूसरी जगह पर भी शिफ्ट किया जा सकता है। इस सेल्फी स्टैंड पर वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 का प्रयोग करने, अपने लिए वोट करने और वोट देकर गौरवान्वित महसूस करने, चुनाव का पर्व देश का गर्व जैसे स्लोगनों से सुसज्जित करके लोगों को गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग सेल्फी स्टैंड पर फोटो खिंचवाए और सोशल साइट्स पर अपलोड करें ताकि जिला निर्वाचन कार्यालय का संदेश जन-जन तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि जब 25 मई के दिन अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने का संदेश लोगों तक पहुंचेगा तभी हरियाणा निर्वाचन आयोग का लक्ष्य सफल होगा। इन लोकसभा चुनावों में 80 फीसदी से ज्यादा पोलिंग करवाने का लक्ष्य निर्धारित करके स्वीप गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular