Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाशराब तस्करों ने अंबाला पुलिस पर किया हमला

शराब तस्करों ने अंबाला पुलिस पर किया हमला

Ambala: अंबाला (Ambala) में शराब तस्करों ने छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला किया। तस्करों ने  कलालटी चौंकी इंचार्ज एसआई अमरजीत और हेड कांस्टेबल नरेश से हाथापाई कर उन्हें बंधक बनाया और मौके से फरार हो गए।

शराब तस्करों ने पुलिस के साथ की झड़प (Ambala)

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव नोहनी में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर शराब की पेटी रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मनोज शराब की पेटी छुपाने लगा और  पुलिस के साथ उसने हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते मनोज की मां, पत्नी और एक अन्य ने भी हाथापाई करते हुए जबरन घर के भीतर घुसाकर गेट की बाहर से कुंडी लगा दी। आखिर में बंधक बने एसआई अमरजीत ने आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला डाला और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उन्हें गेट से बाहर निकाला। मुलाना थाने में एसआई अमरजीत की शिकायत पर गांव नोहनी निवासी मनोज उसकी पत्नी और मां सहित विशु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वारंट का बहाना बनाकर पुलिस को बनाया बंधक

एसआई अमरजीत ने बताया कि आरोपी मनोज पेटी में करीब 8 से 9 बोतल शराब रखकर बेच रहा था। मनोज और उसके बाद परिजनों ने हाथापाई शुरू कर दी। बोलने लगे कि वह वारंट का बहाना लगाकर इनके खिलाफ कार्यवाही करवाकर अपना बचाव करेंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो यह हमारे खिलाफ कार्रवाई कर देंगे। इतने में विशु मौके से पेटी उठाकर फरार हो गया। जबकि मां और पत्नी भी फरार हो गए। एएसआई अमरजीत ने आरोप लगाया है कि मनोज कुमार व उसकी मां, पत्नी और विशु ने ड्युटी में बांधा पहुंचाकर जानबुझकर बंदी बनाया उसने मेरी कमीज का दाहिना सोल्डर खींचा जिससे कमीज का बटन टूट गया और सोल्डर फट गया।

रोहतक में 94 हजार रुपए की हुई ठगी, खाते से 4 ट्रांसजेक्शन में उड़े पैसे

https://garimatimes.in/94-thousand-rupees-cheated-in-rohtak/

आरोपी मनोज को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है बाकि लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मनोज पर इससे पहले भी शराब तस्करी को लेकर कई मामले दर्ज है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular