Wednesday, May 8, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 94 हजार रुपए की हुई ठगी, खाते से 4 ट्रांसजेक्शन...

रोहतक में 94 हजार रुपए की हुई ठगी, खाते से 4 ट्रांसजेक्शन में उड़े पैसे 

- Advertisment -
- Advertisment -

Rohtak Fraud: हरियाणा के रोहतक (Rohtak Fraud) में एक व्यक्ति से साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें 4 ट्रांजेक्शन में कुल 93379 रुपए निकाले गए हैं। पैसे कटने के बाद मैसेज आया तो इस धोखाधड़ी के बारें में जानकारी मिली। ठगी से दो दिन पहले ही फास्ट टैग अपडेट करने के लिए मैसेज आया था।  रोहतक के प्रताप नगर के रहने वाले इशान दुआ ने पुलिस को शिकायत में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में उसका खाता है। 28 फरवरी को फास्ट टैग अपडेट करने के लिए उसके पास फोन आया था। फोन आने के दो दिनों के बाद 2 मार्च की रात को अकाउंट से चार बार करके पैसे कट गए। जब उन्होंने फोन पर आए मैसेज देखे तो इसका पता लगा।

 93 हजार 379 रुपए की ठगी (Rohtak Fraud) 

इशान दुआ ने बताया कि पैसे कटने पर जब उसके पास मैसेज आया तो वो खुद हैरान रह गया। उसके 4 ट्रांजेक्शन में कुल 93 हजार 379 रुपए निकाले गए हैं। जिसका अपने स्तर पर जांच के बाद पता चला कि किसी अज्ञात ने उसे धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। इसके बाद उसके अकाउंट से ये रुपए ठगे गए हैं। यहां तक कि उसके पास कोई ओटीपी भी नहीं आया और उसे खाते से रुपए कट गए।

पुलिस ने मामला दर्ज किया 

इस ठगी से इशान अपनी खून पसीने की कमाई गवां बैठा। पीड़ित ने ठगी का पता लगने के बाद बैंक में इसकी शिकायत दी है। साथ ही पुलिस को भी इस मामले में शिकायत दी गई। जिसमें उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पैसे वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

आईएस अधिकारी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

https://garimatimes.in/ias-anita-yadav-arrested-for-demanding-extortion-from-is-officer/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular