चण्डीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 के छात्र-अध्यापकों को फरवरी-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा हेतु मर्सी चांस दिया गया है। ऐसे छात्र-अध्यापक 10 फरवरी,2024 तक ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 के छात्र-अध्यापक, जिन्होंने डीएलएड दो वर्षीय कोर्स में दाखिला लिया था और उनका परीक्षा परिणाम प्रथम/द्वितीय वर्ष की परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने के कारण नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा रहा अर्थात डिप्लोमा पूर्ण नहीं हुआ है। ऐसे सभी छात्र-अध्यापकों के भविष्य के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा मर्सी चांस देने का निर्णय लिया गया है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-अध्यापक फरवरी-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा हेतु अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म व फोटो अपने मूल शिक्षण संस्थान से सत्यापित करवाते हुए 10 हजार रुपये शुल्क सहित दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय की विशेष परीक्षा सैल में 10 फरवरी,2024 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध है। यदि ऑफलाईन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो दूरभाष नंबर 01664-244171 पर सम्पर्क कर सकते हैं।