कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित एम.एड. तृतीय सेमेस्टर (आईयूएमएस), बी.एससी./बी.एड. प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर (रि-अपीयर), बी.सी.ए. तृतीय सेमेस्टर ( रि-अपीयर ), बीएससी. (होम साइंस) तृतीय सेमेस्टर, बीएफए 7वां सेमेस्टर, एमबीए प्रथम सेमेस्टर (एसएफएस), बी.टेक. 5वाँ सेमेस्टर तथा एमसीए प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) आईयूएमएस परीक्षाओं परिणाम घोषित किए हैं।
उन्होंने बताया कि मई 2024 में आयोजित एम.टेक सिविल (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग) चौथा सेमेस्टर तथा जून 2024 में आयोजित एम.ए. (समाजशास्त्र) द्वितीय सेमेस्टर सीडीओई के साथ-साथ नवम्बर 2024 में आयोजित बीसीए प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) विशेष परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया है।