दो महीने पहले पंजाब से इटली गए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देने वाले मृतक के रिश्तेदार मंदीप कुमार ने बताया कि मृतक उसका साला है और अजय कुमार ने सुनहरे भविष्य की उम्मीद में करीब दो माह पहले उसे इटली भेजा था। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्होंने इटली सरकार से अनुरोध किया है कि हादसे की जांच की जाए और युवक के शव को भारत लाने में परिवार की मदद की जाए।
पिछले दिनों वह अपने दोस्त राकेश कुमार की कार में बैठकर लाजियो प्रांत के लैटिना जिले से फिमिसिनो हवाई अड्डे के लिए अपने एक रिश्तेदार को लेने गया था, जहां हवाई अड्डे के पास पार्किंग के पैसे बचाने के लिए ड्राइवर ने नो पार्किंग में खड़ी कर दी। इसी दौरान मृतक युवक अजय कुमार बाथरूम जाने के लिए सड़क पार करने लगा तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
डेरा बाबा भूमणशाह जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि इटली में सड़क हादसे में किसी पंजाबी युवक की जान गई हो, बल्कि इस साल पंजाबियों ने इटली में कुदरत का कहर ज्यादा देखा है. बताया जा रहा है कि महज 10 दिनों में 3 पंजाबी युवकों की मौत से पूरा जिला गहरे शोक से गुजर रहा है।
12 नवंबर को दिवाली की रात एक पंजाबी युवक उजागर सिंह की मौत हो गई, फिर 16 नवंबर को युवक राकेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई, फिर एक और युवक जिसका नाम कमल सिंह बताया जा रहा है, उसकी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और अब कपूरला के युवक अजय कुमार की मौत हो गई। एक सड़क दुर्घटना में उनकी भी जान चली गई।