Thursday, September 18, 2025
Homeपंजाबजालंधर, घर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया...

जालंधर, घर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

पंजाब के जालंधर के रिहायशी इलाके काला सिंघा रोड, घास मंडी के पास एक घर में भयानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके साथ ही अंदर रखा काफी सामान जल गया।

मिली जानकारी के मुताबिक घर के सामने पेंट की फैक्ट्री है। उक्त मकान उसी फैक्ट्री मालिक का बताया जा रहा है, जिसका उपयोग वह गोदाम के रूप में करता था। घर से धुआं निकलने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

आग लगने की जानकारी सबसे पहले मोहल्लेवासियों को हुई, जिसके बाद उसने तुरंत मालिक को पूरी घटना की जानकारी दी। घर के ऊपर से काला धुआं उठता देख तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हरियाणा सरकार पर गो यूनाइटेड सिख ने लगाए गंभीर आरोप, HC में दायर की याचिका

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11.40 बजे फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में इस मामले की सूचना मिली। सूचना मिलने के 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के मुताबिक घर के अंदर पेंट बनाने का सामान रखा हुआ था। जल्द ही फायर ब्रिगेड इस मामले पर रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को सौंपेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular