Wednesday, May 8, 2024
Homeदेशनवंबर की शुरुआत के साथ ही रसोई गैस की कीमत में उछाल

नवंबर की शुरुआत के साथ ही रसोई गैस की कीमत में उछाल

- Advertisment -
- Advertisment -

नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। एक ओर प्याज की बढ़ती कीमत ने लोगों को रुला दिया है। इसके साथ ही आज रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा (LPG Price Hike) कर दिया गया है। हालांकि राहत वाली बात है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं है।

देश के इन शहरों में रसोई गैस की कीमत

भारतीय ऑयल वेबसाइट के अनुसार, 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब दिल्ली में 1833 रुपये में मिलेगा। इससे पहले यह 1731 रुपये का मिल रहा था। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 102 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1839.50 रुपये से बढ़कर 1943 रुपये हो गई है। चेन्नई में जो कमर्शियल सिलेंडर 1898 रुपये में मिलता था वह अब 1999.50 रुपये का हो गया है।

बीते महीने भी बढ़ी थी कीमत 

पिछले महीने अक्टूबर में भी कमर्शियल गैस की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इससे मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का काम 1684 रुपये, कोलकाता में 1839.50 रुपये और चेन्नई में 1898 रुपये हो गया था। घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है। घरेलू गैस पुरानी कीमत पर ही मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- प्याज की कीमत को लेकर आयी बड़ी अपडेट, अब ज्यादा दिन नहीं रुलायेगी बढ़ी कीमत

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular