Friday, May 10, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में फिर हुआ हादसा, हॉस्टल की छत से पार्टी करते हुए...

MDU में फिर हुआ हादसा, हॉस्टल की छत से पार्टी करते हुए गिरा छात्र, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

- Advertisment -

मृतक प्रदीप के पिता सुरेंद्र ने हत्या का संदेह जताया है। उनका कहना है कि उसके बेटे को छत से धक्का दिया गया है। जसिया के सरपंच ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

- Advertisment -

रोहतक। MDU रोहतक में एक बार फिर हादसा हो गया। हॉस्टल की छत से एक छात्र अचानक नीचे गिर गया और उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने दोस्त के पास हॉस्टल में आया हुआ था। रात को दोस्त के साथ पार्टी कर रहा था। इसी दौरान दूसरी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिर गया। जिसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव जसिया निवासी करीब 23 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है।

प्रदीप MDU में ही MA का पूर्व छात्र था। अब वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। प्रदीप 2 भाइयों में छोटा था और लाइब्रेरी में जाकर परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पुलिस जांच के अनुसार रात को MDU के हॉस्टल नंबर 8 में अंकित नामक लड़का रहता है। इसके पास भूपेंद्र आउटसाइडर 10-12 दिनों से ठहरा हुए था।

सोमवार शाम को भूपेंद्र के पास जसिया निवासी प्रदीप भी आया हुआ था। प्रदीप एवं भूपेंद्र ने हॉस्टल की छत पर पार्टी शुरू कर दी। इसी बीच प्रदीप दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया। जिसको पीजीआई ट्रामा सेंटर दाखिल कराया गया और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिस लड़के के पास यह आए हुए थे, वह छात्र अंकित अपने घर गया हुआ था।

मृतक प्रदीप के पिता सुरेंद्र ने हत्या का संदेह जताया है। उनका कहना है कि उसके बेटे को छत से धक्का दिया गया है। जसिया के सरपंच ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। PGI थाना प्रभारी प्रमोद ने कहा कि प्रदीप की हॉस्टल की छत से गिरकर मौत होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular