Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में जहरीली गैस चढ़ने से किसान की गई जा*न, मेनहोल में...

रोहतक में जहरीली गैस चढ़ने से किसान की गई जा*न, मेनहोल में पानी लेने उतरा था

- Advertisment -

लाढ़ौत रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग के गहरे सीवर के पानी से खेत की सिंचाई करता था किसान

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के लाढ़ौत रोड के नजदीक मेनहोल में उतरने से एक किसान को जहरीली गैस चढ़ गई और जिसके प्रभाव से उसकी मौत हो गई। किसान लाढ़ौत रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग के गहरे सीवर मेनहॉल में पानी लेने उतरा था जिसे रोक कर वह खेत में लगाई गई सब्जी की सिंचाई करता था। लेकिन गुरुवार को जब वह मैनहोल में उतरा तो मिथेन गैस के प्रभाव से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पब्लिक हेल्थ विभाग और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान जेसीबी को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसान के शव को बुलडोजर की मदद से बाहर निकाला जा सका।

पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने शव को निकालकर पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। किसान की पहचान सुखपुरा चौक निवासी 72 वर्षीय रामसिंह के रूप में हुई है। किसान की मौत से परिजन सदमे में है। किसान काफी समय से पाइप के माध्यम से सीवर से पानी लेकर खेत में सिंचाई करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेनहोल से निकाला गया किसान का शव

हवलदार अमित कादियान ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि खरावड़ से गोहाना रोड की तरफ मकड़ौली टोल से आ रहे आउटर बाईपास के पास लाढ़ोत मोड़ के नजदीक किसान का शव सीवर के मैनहोल में गिरा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान के बेटे विपिन से पूछताछ की। प्रांरभिक जांच में पता चला कि सुखपुरा चौक निवासी 72 वर्षीय रामसिंह के सुखपुरा के लाढ़ौत रोड के पास खेत हैं, जहां से सीवर लाइन गुजरती है। रामसिंह ने सब्जी उगा रखी है, और वह काफी समय से सीवर लाइन के पानी से सिंचाई करता था। इसके लिए मैनहोल में घुसकर लाइन अंदर से बंद करता, ताकि आगे पानी न आए। इससे सीवर ओवरफ्लो हो जाता। छोटे मैनहोल से निकलने वाले पानी से सिंचाई करता था।

रामसिंह गुरुवार को भी अपने 2 बीघे खेत में सीवर लाइन में से पानी देने के लिए आया था। वह खेत में बोई गई फसल की देखरेख करने सुबह 5 बजे गए थे। लेकिन दोपहर 12 बजे तक घर नहीं लौटे। इस पर परिजनों को चिंता हुई और उनकी खोजबीन शुरू कर दी। दादा की तलाश करता हुआ पोता प्रिंस खेतों के पास से ही गुजर रही विशाल नगर की पीरबोधी डिस्पोजल की 12 फीट गहरी सीवर लाइन के मेल होल के पास पहुंचा तो उसे मेनहोल के पास दादा की चप्पल मिलीं।

प्रिंस के सूचना देने के बाद ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीवर में झांककर देखा तो किसान रामसिंह का शव सीवर के मेनहोल में पड़ा था। इसकी जानकारी पर पुरानी सब्जीमंडी पुलिस और पब्लिक हेल्थ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मेनहोल की गैस निकलवाने बाद एक कर्मचारी को रस्सी की सहायता से अंदर उतारा गया। पुलिस ने विभाग की मदद से शाम करीब 6:30 बजे शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है।

बता दें जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से सनसिटी के गंदे पानी को सीवर लाइन के माध्यम से पीर बोहदी स्थित पंप हाउस तक पहुंचाया जाता है। यह लाइन वीटा प्लांट के पास सुखपुरा चौक की तरफ से पीर बोहदी की तरफ आने वाली मुख्य लाइन में जुड़ जाती है। पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने बताया कि लाढौत बाईपास चौक से वीटा बूथ चौक के बीच बाईपास के साथ खेतों में इसी सीवर के गंदे पानी से फसलों की सिंचाई होती है। किसान चोरी छिपे पाइप डालकर सीवर के मेन होल से पानी लिफ्ट करते हैं। जबकि कई बार उनको कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई, लेकिन हालात जस के तस हैं। ऐसे में और भी दुर्घटनाओं की आंशका बढ़ गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular