Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दबंगों के हौंसले बुलंद, बस के आगे कार अड़ा कर...

रोहतक में दबंगों के हौंसले बुलंद, बस के आगे कार अड़ा कर किशोर का किडनैप, अधमरा कर फेंका

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल, विशाल व एक अन्य नाबालिग को काबू किया। महम थाना प्रभारी विद्यानंद ने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन को काबू किया, जिनमें से आरोपी राहुल को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

रोहतक। रोहतक में दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। हिसार के गांव मदनहेड़ी से महम पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने आए छात्र का कार सवार युवकों ने बस के आगे कार अड़ाकर अपहरण कर दिया। मारपीट के बाद किशोर को मदीना के पास अजायब रोड पर फेंककर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद परिजन अधमरी हालत में किशोर को उठाकर पीजीआई ट्रामा सेंटर में ले गए। रात तक छात्र को होश नहीं आया था। घायल छात्र की मां ने आरोपियों के खिलाफ महम थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया है, जिनमें से एक को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। जबकि एक को जेल भेजा गया है। वहीं नाबालिग को बाल सुधार घर फरीदाबाद भेजा गया है।

महम थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि हिसार जिले के गांव मदनहेड़ी निवासी नीलम ने बताया कि उसके पति का तीन साल पहले देहांत हो गया था। उसकी छह लड़की व एक लड़का साढ़े 17 वर्षीय अंकित उर्फ चीनी है, जो महम पोलटेक्निक में पढ़ता है। हर रोज की तरह सुबह घर से काॅलेज आया था। दोपहर बाद करीब 3 बजे उसके परिवार की लड़की प्रचिका व गांव के युवक मोहित का फोन आया। बताया कि अंकित उर्फ चीनी बस में बैठा हुआ था। जब बस बीडीपीओ ब्लॉक के पास पहुंची तो एक कार ने ओवरटेक करके बस को रोक लिया। अंकित उर्फ चीनी को चारों युवक बस से उतारकर कार में बैठाकर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

नीलम ने बताया कि वह अपने बेटे को तलाश कर रही थी। तभी एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल निवासी सिंघवा बताया। बोला, आपके बेटे को मदीना के पास दे देंगे। वे मदीना पहुंचे तो अंकित घायल हालत में बेहोश पड़ा मिला। उसके पैरों पर डंडे मारे गए थे। उसने पता किया तो पता चला कि राहुल ने अपने चार साथियों के साथ उसके बेटे का अपहरण किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल, विशाल व एक अन्य नाबालिग को काबू किया। महम थाना प्रभारी विद्यानंद ने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन को काबू किया, जिनमें से आरोपी राहुल को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। विशाल को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया। जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular