Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने 45 लाख 27 हजार रुपए...

कुरुक्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने 45 लाख 27 हजार रुपए की ड्रग्स और शराब की सीज

- Advertisment -
- Advertisment -

कुरुक्षेत्र। लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाने के लिए चुनावों की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी निगाहे रखी जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग ने अब तक 45 लाख 27 हजार 370 रुपए की राशि की ड्रग्स और शराब सीज कर दी गई है। इतना ही नहीं एसएसटी और एफएसटी की टीमें भी तमाम गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में चुनावों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। इस जिले में स्टेटिक सर्विलांस टीमों की तरफ से नाका बंदी करके वाहनों को चैक किया जा रहा है और फ्लाइंग स्क्वायड टीमों सी-विजिल और टोल फ्री नंबर 1950 से मिली इनपुट के आधार पर संबंधित जगहों पर जाकर चेकिंग कर रही है। इसके अलावा पुलिस विभाग, एक्साइज डिपार्टमेंट और अन्य विभाग भी अपने-अपने स्तर पर चुनावी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है ताकि कहीं भी और किसी भी स्तर पर आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना ना हो सके।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके 2547 लीटर शराब बरामद की है। इस शराब की कीमत 7 लाख 75 हजार 330 रुपए आंकी है। इसी तरह पुलिस विभाग ने 193 ग्राम ड्रग्स भी सीज किया है। इस ड्रग्स की कीमत मार्केट में 36 लाख 36 हजार रुपए की है। डीसी ने कहा कि पुलिस ने ही मोबाईल फोन सहित अन्य 6 वस्तुए भी सीज की है। इन वस्तुओं की कीमत 47 हजार रुपए है।

इस प्रकार पुलिस ने कुल 44 लाख 58 हजार रुपए की राशि की शराब, ड्रग्स और अन्य वस्तुओं बरामद की है। इन चुनावों के दौरान आबकारी विभाग ने भी मिली सूचना के आधार पर 258 लीटर शराब बरामद की है। इस शराब की कीमत 68 हजार रुपए आंकी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर चुनावों के दौरान कुल 45 लाख 27 हजार 370 रुपए की राशि की ड्रग्स, शराब और वस्तुएं सीज की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular