Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में लापरवाह पिकअप ड्राइवर ने ले ली मासूम की जान, सिर...

रोहतक में लापरवाह पिकअप ड्राइवर ने ले ली मासूम की जान, सिर के ऊपर चढ़ाया टायर

घर के बाहर खेल रहा था मासूम, तेज रफ्तार पिकअप ने बच्चे को रौंदा, सिर के ऊपर चढ़ाया टायर, आयुष ने पिता की गोद में तोड़ा दम, आयुष 4 बहनों का इकलौता भाई था। गांव पिलाना का मामला

रोहतक। रोहतक में तेज और लापरवाह रफ्तार ने तीन साल के मासूम की जान ले ली। गांव पिलाना में 3 साल का आयुष घर के बाहर खेल रहा था जिसे लापरवाह पिकअप ड्राइवर ने कुचल दिया। घटना के बाद परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में पिता की गोद में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

हादसा उस समय हुआ जब गांव पिलाना निवासी करीब 3 वर्षीय आयुष अपने घर के बाहर खेलने के लिए गया था। इसी बीच एक पिकअप ने आयुष को टक्कर मार दी और पिकअप का टायर आयुष के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिसके कारण उसको गंभीर चोटें आई। हादसे का पता लगते ही पिता व परिवार वाले एकत्रित हो गए। आयुष के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके 4 लड़की व एक लड़का है। वह खेतीबाड़ी करता है। उसका बेटा आयुष घर के सामने गली में खेल रहा था। उसके गोद में छोटी बेटी थी।

उसने आरोप लगाया कि इसी दौरान एक पिकअप आया। जिसे चालक लापरवाही व तेज गति में चला रहा था। जिसने आयुष को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिवार वाले भी दौड़कर आए, लेकिन पिकअप चालक वहां से फरार हो गया। देखा तो आयुष लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था और सिर के ऊपर से पिकअप का टायर गुजरा हुआ था। उसने अपने बेटे को संभाला और परिजनों के साथ इलाज के लिए कलानौर के अस्पताल में लेकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही उसने उसकी गोद में आयुष ने दम तोड़ दिया। जब अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया।

जांच अधिकारी अश्वनी ने बताया कि मृतक आयुष के पिता मुकेश के बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular