Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाझज्जरझज्जर में महिला को मारकर खेत में दबाया, दो युवकों ने अपहरण...

झज्जर में महिला को मारकर खेत में दबाया, दो युवकों ने अपहरण कर किया दुष्कर्म, बाद में की हत्या

दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली महिला झज्जर में पैसे लेने के लिए आई थी। जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। फिर जब कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सीडीआर में दर्ज मोबाइल नंबर व आखिरी लोकेशन से हैरान कर देने वाला भेद खुला।

झज्जर। झज्जर में दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली एक महिला को मारकर खेत में दबाने का मामला सामने आया है।वह दिल्ली से पैसे लेने के लिए गांव साल्हावास क्षेत्र के रूडियावास गांव में आई थी लेकिन अपने घर नहीं लौटी। घर न पहुंचने पर परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की तो उन्हें मालूम हुआ कि वह साल्हावास क्षेत्र में गई थी। जिसके बाद उसके बारे में आगे कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

परिजनों ने दिल्ली के महिपालपुर थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दिल्ली पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन की जांच की तो लास्ट लोकेशन रूडियावास गांव की पाई गई। सीडीआर में मिले अन्य नंबरों से पूछताछ की गई तो रेवाड़ी जिले के महेंद्र ने अपना बयान देकर इस बात की पुष्टि कर दी कि आखिरी बार महिला को रूडियावास में देखा गया था। उसके बाद से महिला का फोन बंद आ रहा था। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में झज्जर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संपर्क साधा।

स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर रूडियावास के एक व्यक्ति से पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। व्यक्ति ने बताया कि 15 फरवरी को सीमा उर्फ़ अंजलि झज्जर के गांव रूडिय़ावास आई थी। वहां दो युवकों ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया और बाद में हत्या कर दी। हत्या के बाद सीमा का शव गांव के ही महावीर के खेत में दबा दिया। महिला की मौत के संबंध में स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।

उसके बाद एसपी वसीम अकरम, डीएसपी नरेश यादव, थाना प्रभारी जय भगवान, मातनहेल चौकी इंचार्ज नीतीश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। प्रशासन की तरफ से मातनहेल बीडीपीओ राजाराम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। उनकी निगरानी में यह समस्त कार्रवाई अमल में लाई गई।

पुलिस ने देर रात तक शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर में भिजवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया। आरोपी की पहचान राज सिंह उर्फ सरदार निवासी रूडियावास के तौर पर हुई है। अभी एक और आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बुधवार सायंकाल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular