Monday, May 19, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, नकाबपोश बाइक सवारों ने शराब के...

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, नकाबपोश बाइक सवारों ने शराब के ठेके में लगाई आग

चरखी दादरी। हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। बदमाश आये दिन खुलेआम हत्याओं, लूट आदि की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। देर रात चरखी दादरी में शराब ठेके आग लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव उण में बाइक सवार नकाबपोशों द्वारा शराब ठेके के पार्टनर व सेल्समैन पर पेट्रोल डालकर जान से मारने का प्रयास करने व शराब ठेके में सामान जलाने का प्रयास किया। ठेकेदार की शिकायत पर बौंद कलां थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार ने बताया कि वह गांव बौंदकलां का निवासी है और उसने बौंदकलां सर्कल क्षेत्र में उण गांव के कटेसरा रोड पर साल 2023- 24 में परमार वाइन के नाम से शराब ठेका लिया हुआ है। ठेका पर उसने गांव उण निवासी दलबीर को बतौर सेल्समैन रखा हुआ है। नरेश कुमार ने बताया कि 28 फरवरी की रात उसका हिस्सेदार सत्यबीर उर्फ सत्य पैसे लेने ठेका पर आया हुआ था। दलबीर व सत्यबीर दोनों ठेका में मौजूद थे और उसी दौरान दो नकाबपोश युवक एक पेट्रोल की बोतल व डंडा लेकर वहां आए। इसके बाद उक्त युवकों ने आते ही ठेके की खिड़की से पेट्रोल अंदर फेंक दिया और लाइटर से आग लगा दी।

बाहर भागकर बचाई जान

बदमाशों के ठेके में आग लगाने के बाद अंदर मौजूद सत्यबीर और दलबीर ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। उनका कहना है कि इस घटना से उनको दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग से सामान और शराब की बोतलें जल गईं। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। भी जलकर राख हो गया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular