Sunday, May 19, 2024
Homeपंजाबतरनतारन में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, लुटेरों ने बैंक से लूटे 8 लाख...

तरनतारन में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, लुटेरों ने बैंक से लूटे 8 लाख रुपये

- Advertisment -
- Advertisment -

तरनतारन में दिन में बड़ा हादसा हो गया है। यहां दो हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 8 लाख रुपये लूट लिए हैं। लुटेरे बैंक सुरक्षा गार्ड की राइफल भी लूट ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी अश्विनी कपूर ने कहा कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अश्विनी कपूर के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग बैंक में आये और कैश के साथ-साथ गार्ड की बंदूक भी लूट ली और फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार उक्त लुटेरे कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल छोड़कर कार में बैठकर भाग निकले। इस घटना के दौरान खास बात यह रही कि लूट के वक्त दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि दोपहर 2:47 बजे दो बदमाश बैंक में घुसे और दो मिनट के अंदर हथियार के बल पर बैंक कैशियर से पैसे लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले मोटरसाइकिल से भागे लेकिन रास्ते में उसे फेंक कर दूसरे वाहन में चले गये. जिसे लेकर बैंक कर्मियों ने बदमाशों का पीछा किया, उन्होंने यह जानकारी दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular