Friday, November 1, 2024
Homeदेशउत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का दौर जारी, इस राज्य में हो...

उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का दौर जारी, इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश

IMD update: इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। राजस्थान, हरियाणा,पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत बिहार और झारखंड में भी ठंड ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है। हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम और उत्तराखंड में भी सर्दियों का सितम जारी है।

कड़ाके की पड़ रही ठंड और घने कोहरे के कारण बिजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। सड़कों पर चलने वाले वाहन हो या फिर हवाई सफर से लेकर रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है।

ये भी पढे़ं-कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए जलती चिता के सामने लेट गया बुजुर्ग, दिल तोड़ने वाला वीडियो आया सामने

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सात दिनों तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। पंजाब, हर‍ियाणा, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोल्‍ड डे यानी ठंडे द‍िन की स्‍थ‍ित‍ि बने रहने की संभावना है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। 6 जनवरी तक यहां ऐसा ही मौसम रहेगा।

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 3-4 दिनों तक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 5 जनवरी के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की छिटपुट बारिश होने की आशंका है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular