Wednesday, December 11, 2024
Homeउत्तर प्रदेशज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया,...

ज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया, 17 दिसंबर को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शुक्रवार को काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई हुई। ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस हिंदू याचिकाकर्ताओं द्वारा दाखिल की गई याचिका पर जारी किया गया है।

वहीं इस मामले में  हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने कहा, हिंदू पक्ष द्वारा यह मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया है। वजू खाना में शिवलिंग का अभी-भी पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण नहीं हुआ है। इससे यह साफ हो सके कि यह शिवलिंग है या फव्वारा। मुस्लिम पक्ष का दावा है कि यह फव्वारा है। एएसआई का सर्वे हुआ, जिसमें ज्ञानवापी के 12 तहखानों में से 8 तहखानों की एएसआई सर्वे नहीं हो पाया। इसके साथ ही मुख्य गुंबद के नीचे जो ज्योतिर्लिंग है, उसका भी सर्वे नहीं हो पाया है। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी। इसमें मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया गया है।  जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को करने का आदेश दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular