Rohtak News : रोहतक शहर में अवैध गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीएएमएस डॉक्टर दंपति को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ एमटीपी एक्ट, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट तथा बीएनएस एक्ट के तहत सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। सिटी थाना पुलिस ने डॉक्टर दंपति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन रोहतक रमेश चंद्र आर्य को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर जांच तथा कानूनी कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। जिसमे जिला नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ विश्वजीत राठी , ड्रग कंट्रोलिंग अधिकारी मनदीप मान तथा रणजीत सिंह रहे।
इसके बाद टीम ने हिसार बाईपास के नजदीक शास्त्री नगर में छापा मारते हुए बीएएमएस दंपत्ति को काबू किया। डॉ गरिमा बल्हारा तथा डॉ योगेश बल्हारा के खिलाफ एमटीपी एक्ट, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट तथा बीएनएस एक्ट के तहत सिटी थाना रोहतक में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।