Wednesday, May 1, 2024
Homeस्पेशल स्टोरीस्टेप फादर बनने वाले हैं तो ऐसे बनाये बच्चों दिल में जगह

स्टेप फादर बनने वाले हैं तो ऐसे बनाये बच्चों दिल में जगह

पैरेंटिंग। स्टेप फादर उनको कहते हैं जिनकी खुद की संतान नहीं होती है, मतलब की बच्चों के बायोलॉजिकल पिता नहीं होते हैं। दूसरी शादी के बाद पत्नी के बच्चे, या फिर गोद लिए हुए बच्चों के पिता स्टेप फादर होते हैं। स्टेप फादर भले ही सगे पिता ना हो लेकिन वो बच्चों को अपने सगे बच्चों की तरह ही चाहते हैं और प्यार करते हैं, क्योंकि यहां पर रिश्ता अहसास से बंधा होता है।

बच्चे जितने ज्यादा अपने स्टेप फादर से फैमिलियर होते जाते हैं, घुलने मिलने लग जाते हैं, उनको रिश्ता मजबूत होता जाता है। अगर आप भी स्टेप फादर बनने वाले हैं या बन चुके हैं तो यहां पर अपने रिश्तों की सफलता के लिए आपको कुछ काम करने होंगे। जिससे बच्चो को इस बात का अहसास ही ना हो कि आप उनके स्टेप फादर हैं। बच्चे आपको चाहें और आपका भरपूर सम्मान करें-

बच्चों से बातचीत शुरू करें

अगर आप स्टेप फादर के तौर पर शुरूआत करने वाले हैं तो सबसे पहले बच्चों से बातचीत करें। उनको इस बारें में बताएं और बच्चों के सामने ये प्रॉमिस करने की कोशिश करें कि आप उनके लिए बेस्ट फादर बनेंगे, बच्चों को अपने पक्ष में लेने की कोशिश करें। वहीं परिवार के सभी सदस्यों से भी बच्चों से आपके पक्ष में अच्छी बातें करने के लिए कहें, जिससे आपका इंप्रेशन बच्चों पर अच्छा पड़ना शुरू हो जाए। फिर आपकी कोशिश ही होगी कि आप अपने प्यार और विश्वास से बच्चों का मन जीत सकें।

बच्चों की लाइफ में कहां तक जाना है

स्टेप फादर के तौर पर ये समस्या पैदा हो सकती है कि आपको बच्चों की लाइफ में किस हद तक झांकना चाहिए या जाना चाहिए। इस बारें में आपकी पत्नी आपका साथ देगी। वो अपने बच्चों के बारें में ज्यादा जानती है, उनको समझती है, इसलिए उसका सहयोग बहुत जरूरी है। क्योंकि आप उनको संभालने के दौरान एक पिता के तौर पर उनके गलत कामों पर डांटे, लेकिन उनको समझाना भी बहुत जरूरी है। यहां पर आप बहुत सख्ती नहीं दिखा सकते हैं, इसके लिए आपको बहुत काम करना पड़ेगा। लेकिन अपने आप को कहीं गलत ना साबित करें।

सगे पिता के लिए सम्मान को बढ़ावा दें

आपके बच्चे के सगे पिता कैसे भी हो, लेकिन बच्चों को उनसे नफरत ना करने दें। आप उनको उके साथ प्यार करने का बढ़ावा जरूर दें। इसके साथ ही आप उनसे मुलाकात भी करवाएं और इसके लिए प्रोत्साहित भी करें। आप उनकों बताएं कि सगे पिता की आपको इज्जत करनी है। इससे बच्चों पर आपका भरोसा और यकीन बढ़ेगा।

पिता के तौर पर स्वीकारने के लिए दवाब ना बनाएं

बच्चों पर किसी तरह का दवाब ना बनाएं, भले ही आपने उनकी मां से शादी की है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है को आपको तुरंत पिता स्वीकार करें। आपको उनको वक्त देना होगा। वक्त के साथ ही बच्चे आपके करीब आना शुरू होंगे और वो वक्त भी आएगा जब वो आपको डैड या पापा कहना शुरू कर देगें।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular