Monday, May 6, 2024
Homeदुनियादिवाली पर अगर आपके घर की भी दीवारें गंदी है तो उपयोग...

दिवाली पर अगर आपके घर की भी दीवारें गंदी है तो उपयोग करें ये घरेलू तरिके और बनाये अपने घर को खूबसूरत

- Advertisment -
- Advertisment -

लाइफस्टाइल। दिवाली पर अगर आपके घर की भी दीवारें गंदी है तो ये घरेलू तरिके उपयोग करके आप अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं। दरअसल जब भी कोई आपके घर आता है तोह सबसे पहले उनका घर आपकी दीवारों पर ही जायेगा उसके मन में आपके घर की साफ़ सफाई को लेकर अलग ही विचार क्रिएट होंगे। इसलिए आज में आपको बताऊगी कैसे आप अपने घर को इस दिवाली और भी खूबसूरत बना सकते हैं और गंदी दीवारों को कैसे सूंदर और अट्रैक्टिव हो।

जैसा की आपको पता है की घर की दिवार घर को सूंदर बनाती है लेकिन अगर दीवारें गंदी हों या फिर उसमें होल या दरारें हों तो ऐसे में घर की खूबसूरती ख़राब कर देती हैं। हर बार होम रिनोवेशन करवाना महँगा पड़ जाता है लेकिन इसे आसानी से खूबसूरत बनाया जा सकता है।
चलिए आपको बतातें हैं कुछ आसान तरिके –

1 . वॉलपेपर का उपयोग

सबसे पहला तरीका ये है की आप अपने घर की दीवारों को ढकने के लिए वॉलपेपर का इस्तेमाल करें। इन दिनों घर में वॉलपेपर को लगाना बेहद आम है। और ये वॉलपेपर आज के ंसय में आपको बाजार में हर डिज़ाइन में उपलब्ध हो जायेंगे। आप अपने घर के हिसाब से इंटीरियर और थीम के अनुसार वॉलपेपर को सलेक्ट कर सकते हैं। इनकी मदद से आप बेहद कम दाम में अपने पूरे घर को मेकओवर कर सकते हैं।

2 . मिरर का उपयोग

आप दीवारों को कवर अप करने के लिए मिरर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप फ्रेमलेस बिग साइज मिरर को अपने घर की दीवार पर लगाएं। इससे घर देखने में और भी अधिक खूबसूरत लगता है। इतना ही नहीं, अगर आपका घर छोटा है तो ऐसे में मिरर के इस्तेमाल से आप अपने स्पेस के बड़े होने का इल्यूजन भी क्रिएट कर सकते हैं।

3 . पर्दों को करें हैंग

अगर आप एक पॉकेट फ्रेंडली तरीके से अपने घर की दीवारों को कवर अप करना चाहते हैं तो ऐस में आप पर्दों को हैंग कर सकते हैं। पर्दे एक बड़े एरिया को बेहद अच्छी तरह कवर करते हैं। आप अपने कमरे की दीवारों के कलर व स्टाइल को ध्यान में रखते हुए पर्दों को चुन सकते हैं। इससे आपके कमरे का पूरा लुक ही बदल जाता है।

4 . आर्टवर्क का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने घर की दीवरों को एक स्टाइलिश तरीके से मेकओवर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप फ्रेम्ड आर्टवर्क का इस्तेमाल करें। आप अलग-अलग आर्टपीस को दीवार पर बेहद ही खूबसूरती के साथ हैंग कर सकते हैं और अपने घर की दीवारों को बेहद खूबसूरती के साथ कवर अप कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular