Friday, May 17, 2024
Homeदेशप्याज की कीमत को लेकर आयी बड़ी अपडेट, अब ज्यादा दिन नहीं...

प्याज की कीमत को लेकर आयी बड़ी अपडेट, अब ज्यादा दिन नहीं रुलायेगी बढ़ी कीमत

- Advertisment -
- Advertisment -

टमाटर के बाद अब प्याज की बढ़ी कीमत लोगों को रुला रही है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत में काफी बढोतरी देखने को मिल रही है। अधिकतर राज्यों में प्याज 80 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले त्योहारी सीजन में प्याज की ज्यादा कीमत लोगों को रुला सकती है लेकिन सरकार ने बढ़ती कीमत को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

अगले सप्ताह तक कम होगी प्याज की कीमत

सरकार का कहना है कि पिछले सप्ताह प्याज के निर्यात का न्यूनतम मूल्य (MEP) नए सिरे से तय करने और बाजार में सरकारी प्याज की उपलब्धता बढ़ाने से ऐसा हुआ है। सरकारी अधिकारी का कहना है कि अगले सप्ताह तक प्याज की थोक कीमत 40 रुपए प्रति किलो से भी कम हो जायेगी।

केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीसीएफ के रीजनल मैनेजर योगेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर ही दिल्ली में प्याज की कीमतें नरम हो गईं हैं। दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में पिछले सप्ताह प्याज का थोक भाव 50 से 55 रुपये तक पहुंच गया था।  31 सितंबर 2023 को यह भाव गिर कर 40 से 45 रुपये तक आ गया है। उन्होंने बताया कि इस समय करीब दो लाख टन का सरकारी प्याज का स्टॉक बनाया जा रहा है। इसे शीघ्र ही देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है। इसलिए अगले सप्ताह तक प्याज का थोक भाव 40 रुपये से भी नीचे चला जायेगा। महाराष्ट्र में भी थोक मंडी में प्याज की कीमत में कमी हुई है।

किस शहर में कितनी कीमत 

दिल्ली- 80 रुपये/किलो

जयपुर- 80 रुपये/किलो

चंडीगढ़- 80 रुपये/किलो

भोपाल- 80 रुपये/किलो

मुंबई- 75 रुपये/किलो

लखनऊ- 70 रुपये/किलो

पटना- 70 रुपये/किलो

कोलकाता- 75 रुपये/ किलो

ये भी पढ़ें- करवा चौथ के दिन सास बहू को क्यों देती है सरगी, सरगी की थाली में क्या-क्या होना चाहिए

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular