Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में रेप और हत्या कर फेंकी गई मृतका की पहचान चुनौती,...

रोहतक में रेप और हत्या कर फेंकी गई मृतका की पहचान चुनौती, लापता का खंगालेंगे डेटा

- Advertisment -

दिल्ली के कई इलाकों से संदिग्ध हालत में लापता हुई महिलाओं का डेटा दिल्ली पुलिस से मांगा है। वहीं ये अलर्ट भी भेजा गया है कि इस डेटा में 30-38 वर्ष आयु तक की उन महिलाओं के बारे में भी पता लगाया जाए जिनके परिवार के किसी सदस्य ने अभी तक पुलिस को रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में रेप और हत्या कर फेंकी गई मृतका की पहचान चुनौती बन गई है। अभी तक हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन नाले में मिले महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यानि काफी हाथ मारने के बाद भी इस मामले में पुलिस अब भी खाली हाथ है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी मृतका की पहचान चुनौती बनी हुई है। इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस के हाथ महिला की पहचान सामने आने को लेकर अभी तक कोई कड़ी नहीं जुड़ पा रही है। ऐसे में अब पुलिस ने व्यापक स्तर पर महिला की पहचान के लिए डेटा खंगालने का निर्णय लिया है।

घटना स्थल का निरीक्षण करती रोहतक पुलिस

लापता महिलाओं का डेटा मांगा

रोहतक पुलिस ने चुनौती बन चुके इस केस को हल करने के लिए सोनीपत, रोहतक, झज्जर और साथ लगते दिल्ली के कुछ इलाकों से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुए लोगों का डेटा खंगलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन सभी जगह पूरे जिले से वीरवार तक लापता हुई महिलाओं का डेटा मांगा गया है। पुलिस ने सांपला से आगे बहादुरगढ़ के साथ लगते दिल्ली के कई इलाकों से संदिग्ध हालत में लापता हुई महिलाओं का डेटा दिल्ली पुलिस से मांगा है। वहीं ये अलर्ट भी भेजा गया है कि इस डेटा में 30-38 वर्ष आयु तक की उन महिलाओं के बारे में भी पता लगाया जाए जिनके परिवार के किसी सदस्य ने अभी तक पुलिस को रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

गांवों में हो चुकी मुनादी, नहीं मिली मदद

सांपला थाना एसएचओ इंस्पेक्टर सुलेंद्र का कहना है कि पुलिस ने सांपला खंड के करीब हर गांव में इस केस में मृतका की पहचान के लिए मुनादी कराई है। लेकिन अभी तक पहचान को लेकर कोई कड़ी नहीं जुड़ पाई है। कस्बे में भी ऐसे लोगों का डेटा जुटाया जा रहा है जो पांच छह दिन से घर नहीं लौटे हैं। पुलिस मृतका की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अब इस अभियान को विस्तार देंगे। जल्द ही महिला की पहचान कर दोषियों को पकड़ेंगे।

मृतक सुमित का फ़ाइल फोटो

सुमित हत्याकांड में कई जगह छापेमारी

उधर गांव पहरावर के समीप आउटर बाईपास पर एक ढाबे पर हुई दिल्ली के जाँती गांव के सुमित के हत्यारोपित अब भी फरार है। पुलिस मान रही है कि आरोपित दीपक अपने साथी के साथ प्रदेश से बाहर निकल गया है। थाना शिवाजी कालोनी पुलिस ने शनिवार-रविवार को कई जगह छापेमारी की है। लेकिन आरोपित दीपक हाथ नहीं आया। हालांकि पुलिस को उन जगह पर दीपक के कुछ देर पहले तक होने के पुख्ता सबूत लगे थे। अब पुलिस मान रही है कि लगातार दबिश और कसते शिकंजे को लेकर दीपक और बिजेंद्र दूसरे प्रदेश में चले गए हैं।

पुलिस की एक टीम आज हरिद्वार गई है और वहां आरोपितों की तलाश के लिए अभियान चलाएगी। पुलिस को पता लगा है कि आरोपित दीपक कई बार हरिद्वार जा चुका था। ऐसे में उसे वहां पर फरारी काटने के बारे मालूम है। थाना शिवाजी कालोनी एसएचओ इंस्पेक्टर प्रदीप का कहना है कि टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular