रोहतक : पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रोहतक (PGIMS Rohtak) में पूरे प्रदेश से आने वाले छाती एवं क्षय रोग के मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत प्रदान करने वाली खबर है। कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल ने शुक्रवार शाम को वार्ड 17 स्थित रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग में रिबन काटकर 6 बेड के आईसीयू का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल ने कहा कि इस रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के वार्ड में पूरे प्रदेश से गंभीर मरीज आते हैं और उन्हें ज्यादा दिक्कत होने पर सेंट्रल आईसीयू या मॉड्यूलर आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ता था जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया था कि वार्ड 17 में ही अपना अलग से आईसीयू बनाया जाए ताकि मरीजों को वेंटीलेटर या मॉनिटर के लिए दूर आईसीयू में शिफ्ट ना करना पड़े।
अब मरीज वार्ड के अंदर ही गंभीर हालत होने पर आईसीयू में शिफ्ट किया जा सकता
डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्थान में आने वाले हर मरीज को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। निदेशक डा सुरेश सिंघल ने कहा कि यहां पर 6 बेड का आईसीयू शुरू करके उन्हें काफी खुशी मिल रही है क्योंकि अब मरीज वार्ड के अंदर ही गंभीर हालत होने पर आईसीयू में शिफ्ट किया जा सकता है और स्पेशलिस्ट चिकित्सक की निगरानी में रह सकता है। ये कार्य काफी समय से लंबित था। निदेशक सिंघल ने सप्ताह पूर्व निर्देश दिए थे कि यह गहन चिकित्सा कक्ष समय बधिता मे शुरू हो जाए।
6 बेड होंगे, जिनमें मरीजों को इंटेंसिव केयर प्रदान की जाएगी
निदेशक डॉक्टर एस के सिंघल ने कहा कि इस इकाई के शुरू होने से रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग में मरीजों को बेहतर सुविधाएं और देखभाल प्रदान की जा सकेगी। इकाई में 6 बेड होंगे, जिनमें मरीजों को इंटेंसिव केयर प्रदान की जाएगी। डॉक्टर एस के सिंघल ने कहा कि यह इकाई रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग में मरीजों की देखभाल को और भी बेहतर बनाएगी। हमारा लक्ष्य है कि मरीजों को सबसे अच्छी सुविधाएं और देखभाल प्रदान की जाए।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल ने बताया कि यह इकाई पीजीआइएमएस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हम मरीजों को बेहतर सुविधाएं और देखभाल प्रदान कर सकेंगे।
रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि वे उनके वार्ड में इस 6 बेड के आईसीयू को शुरू करने के लिए कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल, निदेशक डॉक्टर एसके सिंघल व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिन्होंने पूरे प्रदेश के मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल, डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, डॉक्टर विपुल गोयल ,डॉक्टर महेश माहला आदि उपस्थित थे।