संगरूर के घराचोन गांव में देर रात करीब साढ़े आठ बजे एक मकान की छत गिरने से परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव घराचों की चेहल पत्ती में रहने वाले 30 साल पुराने अमरीक सिंह के घर की छत अचानक गिर गई, जिसमें बुजुर्ग मां जसपाल कौर, अमरीक सिंह और हरजिंदर कौर दब गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और संगरूर अस्पताल में भर्ती कराया और इस बीच बुजुर्ग महिला जसपाल कौर की मौत हो गई और अमरीक सिंह और हरजिंदर कौर को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान पुश्तैनी है, जो बुजुर्गों को मिला था। घर के मालिकों के मुताबिक इस घर से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। यह घर बुज़ुर्गों को हसरत से मिला था जिसमें हम कई सालों से रह रहे हैं।
मोगा में कुदरत का कहर, भारी बारिश से मंडियों में गेहूं की फसल खराब
घर की छत करीब 30 साल पुरानी थी और यहीं पर उनकी गाड़ियां और भारी सामान भी पड़ा हुआ था। अपने पुराने कमरे में रहने वाली वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार की मदद की गुहार लगाई है।
घर के मालिकों ने कहा कि हम पंजाब सरकार से भी मदद की अपील करते हैं क्योंकि घर में कमाई के साधन की बात करें तो आजीविका मुश्किल है। पत्रकारों से बात करते हुए मकान मालिक ने कहा कि सरकार हमें उचित मुआवजा दे।