जालंधर के दसूहा में हुए सड़क हादसे ने हर किसी की रूह झकझोर कर रख दी है। दरअसल, जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर देर रात एक कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कार में सवार 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हादसे के दौरान कार में सवार 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में जहां 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हो गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दसूहा थाने के SHO हरप्रीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। हादसा जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुआ। हादसे में क्षतिग्रस्त कार जालंधर नंबर की थी। कार की डिटेल के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आज जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल दसूहा भेज दिया गया है।
Alphabet Secrets: अपने पार्टनर के लिए ईमानदार होती हैं इस नाम की लड़कियां
आपको बता दें कि इसी महीने हुआ ये जानलेवा सड़क हादसा पहला नहीं है. 12 जनवरी को तरनतारन के अंतर्गत हरिके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई। इस मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्या युवक पठानकोट से लौटकर वापस फिरोजपुर जा रहा था। यह सड़क हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे अमृतसर के पास हरिके से नए हाईवे पर हुआ।
उन्होंने बताया कि हाईवे पर कंटेनर क्षतिग्रस्त होने के कारण 18 टायरा ट्रेलर खड़ा था और घने कोहरे के कारण स्विफ्ट कार ट्रेलर से टकरा गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया, जिनकी पहचान परमजीत सिंह, गुरदेव सिंह, रोबनप्रीत सिंह और राजवीर सिंह के रूप में हुई है।