Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाहरियाणा में भीषण हादसा, कार और बस टकराये, एक की मौत, 20...

हरियाणा में भीषण हादसा, कार और बस टकराये, एक की मौत, 20 यात्री घायल

- Advertisment -

साढौरा- बराड़ा मार्ग पर डुलियाना गांव के नजदीक बजरी से लोड एक डंपर ने खड़े तीन वाहनों को टक्कर मार दी। डंपर चालक की लापरवाही से हुआ भीषण हादसा, कार सवार युवक की मौत, बस सवार 20 यात्री जख्मी

- Advertisment -

अंबाला। हरियाणा में तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से भीषण हादसा हो गया। साढौरा- बराड़ा मार्ग पर डुलियाना गांव के नजदीक बजरी से लोड एक तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने खड़े तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें हरियाणा रोडवेज की एक बस व दो कारें शामिल हैं। दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर मुलाना थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की हेल्पलाइन डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। टक्कर मारने के बाद डंपर अनियंत्रित होकर एक गाड़ी पर पलट गया। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 20 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

डंपर के कार पर पलटने से सात लोग अंदर फंसे

गाड़ी सवार लोग बारात से वापिस लौट रहे थे। अचानक डंपर के गाड़ी पर पलटने के चलते कार सवार सात लोग बुरी तरह गाड़ी के बीच फंस गए। डंपर की टक्कर से करीब 20 सवारियों से भरी बस सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई। हालांकि बस की सभी सवारियां सुरक्षित रही, कुछ सवारियों को मामूली खरोंचे आई। बस ड्राइवर जितेंद्र के सिर पर चोट आने की बात कही जा रही है। डंपर की टक्कर लगने से सड़क किनारे गड्ढों में पानी में पलटी बस में से सभी सवारियों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं, कार में फंसे लोगों को पुलिस ने 3 हाइड्रा मशीनों की मदद से बाहर निकाला।

कार की खिड़कियों को तोड़कर निकाले युवक

हादसे के दौरान कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए पहले कसियों से बजरी हटाई और गाड़ी में फंसे लोगों को एक-एक कर सुरक्षित निकाला। तीन लोग आर्टिका कार से सुरक्षित बाहर आए, बाकी बचे लोगों को आर्टिका की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। बची दो सवारियों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आर्टिका के ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला गया। जिसमें से एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी। गाड़ी में काफी समय फंसे रहने के चलते उसका रंग नीला पड़ चुका था। उसे आनन फानन में डायल 112 गाड़ी में डालकर एमएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। मृतक की पहचान संजीव निवासी मंगलई के रूप में हुई। गाड़ी में फंसी सवारियों को निकालने में एक घंटे से भी अधिक समय तक लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ी।

डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच

मुलाना थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक फरार है। आर्टिका में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में एक की मौत हुई है। आर्टिका सवार लोग बारात से लौट रहे थे। आर्टिका में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लोगों द्वारा काफी मदद की। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular