पंजाब में गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। अप्रैल का महीना शुरू होते ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। दोपहर को तेज धूप से लोग परेशान होने लगे है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने लू के साथ-साथ भीषण गर्मी की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले दिन चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में गर्मी से तापमान और बढ़ेगा। देश के कई राज्यों में तो तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इसके साथ ही हीटवेव चलने की वजह से लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
गुरु साहिब के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले मठ शेरोवाला ने मांगी माफी
पंजाब में सबसे अधिक तापमान पटियाला में 36.1 डिग्री दर्ज किया गया। पटियाला में पारा सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।