Haryana Weather Update : आज से मई महीने की शुरुआत हो रही है।अब हरियाणा का मौसम शुष्क रहेगा और आने वाले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 मई से प्रदेश में मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की संभावना है।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 4 मई तक शुष्क रहने तथा दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में हल्की गति से हवाएं चलने की भी संभावना है। इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। परंतु एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 4 मई रात्रि को मौसम में बदलाव संभावित जिससे राज्य में 4 मई देर रात्रि से 5 मई तक हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
बता दें कि अप्रैल महीने में हरियाणा के काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।आए दिन नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण तापमान सामान्य से काफी नीचे भी दर्ज किया गया।