Monday, May 6, 2024
Homeशिक्षाHaryana Government Schools: 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र दें...

Haryana Government Schools: 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र दें ध्यान ! ऑनलाइन जमा होगी दाखिला फीस

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Government Schools:हरियाणा के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अबकी बार दाखिला फीस और अन्य शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। ये फैसला शिक्षा विभाग ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए लिया है।

ऑफलाइन फीस जमा नहीं होगी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नौवीं से बारहवीं तक किसी छात्र की फीस ऑफलाइन जमा नहीं होगी। सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन फीस जमा नहीं होगी। ऐसे में छात्र केवल ऑनलाइन ही दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं। खास बात है कि ऑनलाइन फीस कैसे जमा की जाती है। इसके लिए छात्रों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। वहीं, मौलिक शिक्षा विभाग ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों की स्कूल फीस और फंड की प्रतिपूर्ति के रूप में करीब नौ करोड़ 24 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।

इतनी होगी फीस

पहली से लेकर पांचवीं तक के छात्रों के लिए 36 रुपये और पांचवीं से लेकर आठवीं तक के छात्रों को 94 रुपये की प्रतिपूर्ति की जाएगी। करीब 15 लाख 40 हजार बच्चों के लिए यह बजट जारी किया गया है। इस संबंध में स्कूलों को भी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular