Friday, May 3, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक में दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए की फाइनेंसर...

रोहतक में दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए की फाइनेंसर की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस ने गांव सुनारियां कलां निवासी फाइनेंसर रविंद्र की गोली मारकर हत्या करने के 5 हजार रुपए इनामी बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। इन्होंने गांव में करीब 6 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए रविंद्र को गोलियों से भूना था। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, 22 मार्च को गांव सुनारिया निवासी रविंद्र गोली लगने के बाद पीजीआईएमएस में दाखिल हुआ था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक के पिता दिलबाग की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि रविंद्र के खिलाफ हत्या और हत्या का प्रयास के मामले दर्ज हैं। वह 22 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे खाना खाकर घर से बाहर घूमने गया था। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। दिलबाग ने बाहर आकर देखा तो रविंद्र को उसके दोस्त गाड़ी में डाल रहे थे। उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

रोहतक के अलावा झज्जर व भिवानी में भी की वारदात

जांच के दौरान ASI दिनेश के नेतृत्व में टीम ने छापे मारते हुए 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुकुल निवासी गांव बलियाना रोहतक (हाल निवासी कमला नगर) और झज्जर के गांव डीघल निवासी अनिल उर्फ काला को JNL नहर झज्जर रोड से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, आदि के मामले भिवानी, रोहतक और झज्जर में दर्ज हैं। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजय नगर निवासी युवक पर जानलेवा हमला कर पैसे छीनने की वारदात को अंजाम भी दिया था। उसका थाना शिवाजी कॉलोनी में मामला दर्ज है। इसमें आरोपी मुकुल पर रोहतक पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

हत्या का कारण

पुलिस जांच में सामने आया कि वर्ष 2018 में गांव सुनारिया में एक युवक की हत्या हुई थी। उस मामले में रविंद्र भी गिरफ्तार हुआ। वह कई दिनों तक जेल मे रहा और सन 2021 में जमानत पर जेल से बाहर आया। इसके अलावा भी रविंद्र का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। 2018 में हुई हत्या के मामले में ही रविंद्र और मोहित उर्फ माया की आपस में दुश्मनी हुई। इसी की रंजिश रखते हुए मोहित ने अपने साथियों के साथ रविंद्र की हत्या करने का प्लान बनाया। मोहित के कहने पर उसके साथी अक्षय ने रविंद्र की मुखबिरी की। आरोपी अनिल और मुकुल ने रविंद्र को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वारदात में शामिल रहे आरोपी मोहित, अक्षय और अन्य फरार चल रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular