Thursday, May 2, 2024
HomeहरियाणाभिवानीHaryana Board Exam 2024 : परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 1 पर्यवेक्षक...

Haryana Board Exam 2024 : परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 1 पर्यवेक्षक और आब्जर्वर कार्यभार मुक्त

सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) भौतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Contemporary Indian Society विषय की परीक्षा सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक संचालित हुई। कुछ परीक्षा केन्द्रों पर नकल के कुल 77 मामले दर्ज किए गए।

प्रदेशभर में सोमवार को 1101 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सीनियर सेकेण्डरी एवं डी.एल.एड. की परीक्षा में  82,489 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने  बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला-नूंह के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., फिरोजपुर नमक पर 2, आईकेएम पब्लिक व०मा० वि०, पिनगवां में 03 तथा रा.व.मा.वि., मांडीखेड़ा में अनुचित साधन का 1 केस दर्ज किया।

प्रदेशभर में नकल के 70 मामले दर्ज किए गए

उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला- सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., कुंडली (सोनीपत) में नकल का 01 मामला दर्ज किया गया। नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड द्वारा गठित किए गए अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में नकल के 70 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि सहायक सचिव (संचालन) उडऩदस्ता, भिवानी द्वारा जिला चरखी- दादरी के परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., रानीला-2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण केन्द्र पर  नियुक्त आब्जर्वर जगपाल सिंह, प्रधानाचार्य, बी.एम.डी. व०मा०वि०, मकड़ाना एवं पर्यवेक्षक सीमा बाला,पी.टी.आई., रा०उ०वि०, लाम्बा को ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।

डॉ० यादव ने बताया कि मंगलवार संचालित होने वाली सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की गणित विषय तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की  School Culture, Leadership and change  विषय की परीक्षा में 1420 परीक्षा केन्द्रों पर 313895 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular