Sunday, May 5, 2024
HomeहरियाणाHaryana Board Exam 2024 : नकल के 53 मामले दर्ज, 1 पर्यवेक्षक...

Haryana Board Exam 2024 : नकल के 53 मामले दर्ज, 1 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Board Exam 2024 :  प्रदेश में सोमवार को सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) इतिहास व जीव विज्ञान विषय की परीक्षाएं नकल-रहित, सुव्यवस्थित व शान्तिपू्रर्वक ढंग से संचालित हुई। गठित उड़नदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के कुल 53 मामले दर्ज किए गए। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 1 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त किया गया है। प्रदेशभर में 1082 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा में 1,23,918 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल-रहित व शान्तिपूर्वक चल रही थी। बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा जिला-नूंह के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के 27 केस दर्ज किए गए तथा अन्य उड़नदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 26 मामला दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि जिला प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता पानीपत द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., मांडी (पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, विज्ञान अध्यापक, राजकीय मिडल स्कूल, पालड़ी को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। प्रदेशभर में 318 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार संचालित होने वाली सीनियर सेकेण्डरी की ऑप्शनल विषयों की परीक्षा में 4696 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular