Saturday, April 27, 2024
HomeहरियाणाGurugram Accident: गुरुग्राम में दिल्ली कंझावला कांड जैसा मामला, कार ने...

Gurugram Accident: गुरुग्राम में दिल्ली कंझावला कांड जैसा मामला, कार ने बाइक सवारों को 4 किमी तक घसीटा

Gurugram Accident: हरियाणा के गुरुग्राम में (Gurugram Accident) में दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala) जैसा मामला सामने आया है। एक कार ने दो बाइक सवारों को 4 किमी तक घसीटा। 4 किमी तक बाइक कार के नीचे फंसी रही लेकिन बेखबर कार सवार लगातार कार चलाता रहा। गनीमत यह रही कि इस घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना (Gurugram Accident)

ये घटना गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर घटित हुई। रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार लगातार बाइक को घसीट रही है बाइक से आग की चिंगारियां निकल रही है लेकिन इसके बावजूद कार रुक नहीं रही है। बाइक सवारों ने पुलिस को बताया कि कार से टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गए। कार चला रहा युवक नशे में था टक्कर लगने के बाद दोनों युवक चिल्लाते रहे लेकिन उसने कार नहीं रोकी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1621266421660659713?s=20&t=v95K2xMWd-TW-hiaWJ8C0Q

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत 

पीड़ितों ने घटना की शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर-65 थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त घटित हुई है जब पीड़ित अपने ऑफिस से घर जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर-62 के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

नहीं आयी गंभीर चोट 

इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट नहीं आयी। कार रुकने के बाद पीड़ितों ने घटनास्थल की तस्वीर भी ली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वो मामले की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि साल की शुरुआत के पहले दिन ही दिल्ली के कंझावला में में एक 20 वर्षीय युवती को कार सवार युवकों ने कई किलोमीटर तक घसीटा था।  इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 2 लोगों को जमानत मिल चुकी है।

Congress issue on Adani: अडानी को लेकर सदन में फिर हंगामा, दोपहर तक कार्यवाही स्थगित

https://garimatimes.in/parliament-budget-session-update-uproar-again-in-the-house-regarding-adani-proceedings-adjourned-till-noon/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular