Saturday, April 27, 2024
HomeहरियाणाAnil Vij: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री बड़ा ऐलान अब MBBS में पढ़ाया...

Anil Vij: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री बड़ा ऐलान अब MBBS में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद

Anil Vij: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री एवं गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बड़ा ऐलान किया है कि अब MBBS में आर्युवेद पढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित एलोपैथी आयुर्वेद को घास-फूस बता विरोध करते हैं लेकिन अब MBBS के 5 साल के कोर्स में 1 साल आयुर्वेद को अनिवार्य किया जाएगा।

4 साल एलोपैथी की पढ़ाई होगी 1 साल आर्युवेद की : Anil Vij

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि MBBS के कोर्स में 4 साल एलोपैथी की पढ़ाई होगी और 1 साल आर्युवेद की पढ़ाई होगी। अनिल विज बोले कि इस कोर्स को तैयार करने के लिए उन्होंने टीम बना दी है। उन्होंने कहा कि वे आयुष को बढ़वा तो देते, लेकिन इंश्योरेंस कंपनियां आयुर्वेदिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट नहीं देते थे। आयुर्वेद की दवाइयों को भी अजमाना चाहिए।  पहले सिर्फ ऐलोपैथिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट होती थी, लेकिन उन्होंने कल ही फाइल पर साइन किए हैं, अब आयुर्वेदिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट होगी।

ऐलोपैथी और आर्युवेद में खींचातानी होगी कम

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी में इंटीग्रेशन होनी चाहिए जो एलोपैथी और आयुर्वेद में खींचतान है वो खत्म होगी। जहां पर  एलोपैथी से काम चल सकता है वहां एलोपैथी से चलाएं और जहां आयुर्वेदिक से चलता है तो वहां आयुर्वेदिक से ही चलाएं। दोनों में आपस की लड़ाई नहीं होनी चाहिए इससे मरीजों को फायदा होगा।

कोई ऐसा डॉक्टर नहीं जिसने आर्युवेदिक दवाई ना खायी हो

अनिल विज ने कहा कि वह हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के सम्मेलन में गए थे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई भी एक डॉक्टर बता दें जो आयुर्वेदिक दवाई न खाता हो। विज ने कहा कि वहां सभी डॉक्टरों ने उसकी और क्वेश्चन मार्क किया कि क्या कह रहे हो। उन्होंने कहा कि क्या सब्जियों में मसाले नहीं खाते ? मसाले भी आयुर्वेदिक दवाएं हैं। हमारी नस्ल को इन मसालों ने बचा कर रखा हुआ है।

Gurugram Accident: गुरुग्राम में दिल्ली कंझावला कांड जैसा मामला, कार ने बाइक सवारों को 4 किमी तक घसीटा

https://garimatimes.in/gurugram-accident-case-like-delhi-kanjhawala-incident-in-gurugram/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular