Friday, March 29, 2024
HomeदेशCongress issue on Adani: अडानी को लेकर सदन में फिर हंगामा, दोपहर...

Congress issue on Adani: अडानी को लेकर सदन में फिर हंगामा, दोपहर तक कार्यवाही स्थगित

Congress issue on Adani : संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) में आज एक बार फिर से अडानी समूह  (Adani Group) को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष (Congress issue on Adani) की ओर से इस पूरे मामले की जेपीसी (JPC) से जांच की मांग की जा रही है। विपक्ष के इस हंगामे के बाद सदन में दोपहर 2 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद परिसर में बुलाई मीटिंग (Congress issue on Adani)

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी के मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। इसमें कांग्रेस, TMC, आम आदमी पार्टी (AAP), सपा, DMK, जनता दल और लेफ्ट समेत 13 पार्टियां शामिल हुईं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 6 फरवरी को देशभर के जिलों में स्थित LIC और SBI कार्यालयों के सामने विरोध-प्रदर्शन करेंगे। विपक्षी नेताओं का कहना है कि शेयर बाजार का यह अमृतकाल का सबसे बड़ा महाघोटाला है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद परिसर में बुलाई मीटिंग

अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स से अडानी ग्रुप बाहर

अडानी ग्रुप पर हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद लगातार अडानी ग्रुप घाटे में चल रहा है। अब अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से अडाणी एंटरप्राइजेज को बाहर कर दिया है। वैसे ही अडानी ग्रुप के शेयरों में आज सुबह 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।  हिडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के 9 दिनों में 70 प्रतिशत शेयर गिरे हैं।

सेबी, आरबीआई और NSE ने अडानी ग्रुप की बढ़ाई निगरानी 

NSE ने अडानी ग्रुप के तीन शेयरों को शॉर्ट टर्म के लिए एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) लिस्ट में शामिल कर लिया है। इनमें अडानी पोर्ट, अडानी एंटरप्राइसेज, और अबुंजा सीमेंट शामिल है। ये ASM निगरानी का एक तरीका है, जिसके तहत बाजार के रेगुलेटर सेबी और मार्केट एक्सचेंज BSE, NSE इस पर नजर रखते हैं। इसका लक्ष्य निवेशकों के हितों की रक्षा करना होता है। किसी शेयर में उतार-चढ़ाव होने पर उसे NSE में डाला जाता है।

वहीं देश के सबसे बैंक RBI ने सभी बैंकों से अडानी ग्रुप को दिए कर्ज और निवेश का ब्योरा मांगा है। हालांकि, बैंकों ने कहा है कि अडाणी ग्रुप में उनका निवेश सुरक्षित है। इससे पहले स्विट्जरलैंड की कंपनी क्रेडिट सुईस ने मार्जिन कर्ज देने के लिए समूह के बॉन्ड को गारंटी के रूप में स्वीकारना बंद कर दिया। सिटी ग्रुप ने भी कंपनी की लैंडिंग वैल्यू हटा दी।

Adani Group News: अडानी को लेकर विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना

https://garimatimes.in/adani-group-news-opposition-targeted-the-center-regarding-adani/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular